अधिकारी इलेवन और राजनेता इलेवन के बीच बीसीएल में हुआ रोमांचक मुकाबला
झाँसी । बुन्देली क्रिकेट लीग के दूसरे दिन दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया । मैदान में दर्शकों ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन ने कोई कसर न छोड़ी ।
पहला मैच यादव टाइगर्स कुलपहाड़ और पृथ्वीपुर लायंस के बीच खेला गया जिसमें यादव टाइगर्स ने करारी शिकस्त दी और दूसरा मुकाबला वीर बुन्देली वारियर्स और यादव टाइगर्स कुलपहाड़ के मध्य हुआ जिसमें वीर बुन्देली ने यादव टाइगर्स को पटखनी दी ।
शाम चार बजे मैदान पर उत्साह देखते ही बना, क्योंकि अधिकारी इलेवन और राजनेता इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ… अधिकारी इलेवन ने राजनेता इलेवन से 25 रन से मुकाबला जीता ।
मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे की कप्तानी में पहले बैटिंग शुरू की और आईजी आकाश कुलहरि ने शानदार शुरुआत की ।
अधिकारी इलेवन में कप्तान मंडलायुक्त, आईजी आकाश कुलहरि, पुलिस कप्तान बी बी जी टी एस मूर्ति, एडीएम वरुण पांडेय, आईआरएस मनीष कुलहरि, अक्षय दीपक, विनय यादव, पवन तेजा, मनोज, ममतेश, मुकेश, सदानंद आदि टीम में खेले ।
वहीं राजनेता इलेवन में कप्तान बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा, शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, एमएलसी रमा निरंजन, भाजपा महोबा प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, नितेंद्र राय, वरुण जैन, गौरव करौशिया, योगेश करोशिया, प्रभात यादव आदि शामिल रहे ।
अधिकारी इलेवन और राजनेता इलेवन के बीच बीसीएल में हुआ रोमांचक मुकाबला