*दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क सहायक उपकरण पाने का सुनहरा अवसर
*चिन्हांकन/परीक्षण शिविर का आयोजन 31 दिसम्बर को मोंठ, 01 जनवरी को गरौठा एवं 02 जनवरी को तहसील टहरौली में*
*दिव्यांगजनों के विशेष अनुरोध पर चिन्हांकन/परीक्षण शिविर आयोजित होगा उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कार्यालय झांसी में 03 जनवरी को*
———————
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी महोदय, झाँसी के निर्देशानुसार भारतीय कृत्रिम निर्माण निगम, कानपुर के सहयोग से जनपद झाँसी में दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार निःशुल्क सहायक उपकरण जैसे-मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, नेत्रहीन छड़ी, एम०आर० किट, ब्रेल किट इत्यादि लाभान्वित किये जाने हेतु जनपद के समस्त तहसीलों में दिनांक 29 दिसम्बर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक प्रातः 10:30 बजे से सांय 04 बजे तक चिन्हांकन/परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीकरण कराने के लिए दिव्यांगजनों को आवश्यक अभिलेखों जैसे यू०डी०आई०डी० कार्ड, आधार कार्ड, दिव्यांगता दर्शाती फोटो एवं मोबाईल नंबर, समस्त स्त्रोतों से मासिक आय रू0 22500/-प्रतिमाह का आय प्रमाण-पत्र (आय प्रमाण-पत्र राजस्व विभाग, मा० सांसद/मा० विधायक एवं ग्राम प्रधान/पार्षद द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र भी मान्य होगा) के साथ लेकर आना अनिवार्य है। एलिम्को की टीम द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर को तहसील झांसी एवं 30 दिसम्बर 2025 को तहसील मऊरानीपुर में एसेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने प्रधानाचार्य, आशा स्कूल झाँसी व बबीना, प्रधानाचार्य अरुणोदय स्पेशल स्कूल, समन्वयक बचपन डे केयर सेन्टर एवं सचिव संस्कार संरक्षण समिति/भगवती आश्रय गृह /प्रगति रथ संस्थान झाँसी से अनुरोध किया है कि आगामी एसेसमेन्ट शिविर का आयोजन दिनांक 31 दिसम्बर 2025 (बुधवार) को तहसील मोंठ, 01 जनवरी 2026 (गुरुवार) को तहसील गरौठा, 02 जनवरी (शुक्रवार) को तहसील टहरौली किया जाएगा। दिव्यांगजनों के विशेष अनुरोध पर दिनांक 03 जनवरी 2026 (शनिवार) को विकास भवन के सामने स्थित उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कार्यालय में भी अंतिम एसेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 03 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले एसेसमेन्ट शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।