29.12.2025 समय करीब 01ः25 बजे राजकीय वाहन नंबर UP93AG0738 कार्यालय के बाहर खड़ा हुआ। इसी दौरान एक महिला जिसका नाम श्रीमती भारती देवी पत्नी श्री बृजभूषण उर्फ बृजेन्द्र कुमार तथा उनका पति श्री बृजभूषण उर्फ बृजेन्द्र कुमार दत्तक पुत्र श्री रामसहाय निवासीगण ग्राम विजरवारा तहसील व परगना मऊरानीपुर गाड़ी के पास गए। उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को उक्साया कि पत्थर उठाकर गाड़ी तोड़ दो, इतनी बात पर उक्त महिला द्वारा पत्थर उठाकर गाड़ी में मार दिया, जिससे गाड़ी का आगे वाला काँच टूट गया।
उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर ने उक्त के संबंध में यह भी अवगत कराया हैं कि उक्त महिला का प्रकरण चकबंदी न्यायालय से संबंधित हैं, जिसके संबंध में पूर्व में कई बार इनको अवगत कराया गया हैं। संदर्भित प्रकरण में राजस्व विभाग के स्तर से कोई कार्यवाही अपेक्षित नहीं हैं। यह जानते हुये भी उक्त महिला के द्वारा ऐसा कृत्य किया गया हैं।
उक्त प्रकरण में वाहन चालक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु तहरीर थाना मऊरानीपुर में दे दी गई हैं।
उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर