जालौन से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है
जहाँ प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विभागीय समीक्षा बैठक के लिए पहुँचे। लेकिन यह दौरा व्यवस्था सुधार से ज्यादा सवालों और विवादों में घिरता नजर आया।
उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज जालौन जनपद के दौरे पर रहे। उरई स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जहाँ मंत्री विभागीय कार्यों से असंतुष्ट नजर आए।
बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश तो दिए, लेकिन जब मीडिया ने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किए, तो मंत्री गोल-मोल जवाब देते दिखाई दिए।
मीडिया ने मंत्री से बिना टेंडर कराए गए कार्यों और चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के आरोपों पर सवाल पूछे। इसके साथ ही यह भी मुद्दा उठाया गया कि विभागीय उदासीनता के चलते कृषि कार्य में उपयोग होने वाली छोटी नहरों पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है।
इतना ही नहीं, नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर पूरा भुगतान होने के बावजूद कई स्थानों पर कार्य अधूरा पड़ा है।
इन गंभीर सवालों पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिक बरसात का हवाला देते हुए जवाब दिया, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।
भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों की बौछार बढ़ते ही मंत्री बैठक समाप्त कर तेजी से वहां से रवाना होते नजर आए।
बाइट :० स्वतंत्र देव सिंह, जलशक्ति मंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार
“बरसात ज्यादा होने की वजह से कुछ कार्य प्रभावित हुए हैं, विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द ही सुधार किया जाए…”
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या जलशक्ति विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं पर ठोस कार्रवाई होगी, या फिर यह दौरा भी सिर्फ औपचारिकता बनकर रह जाएगा।
रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर,