करोड़ों की लागत पर सवाल, फिर कठघरे में धनुतालाब सौंदर्यीकरण
जालौन :० नगर पालिका परिषद कोंच में करोड़ों रुपये की लागत से कराए जा रहे कार्यों पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक कमीशनखोरी के चक्कर में नगर में हो rhe विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार का तड़का लगाया जा रहा है।
कोंच नगर के ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध धनुतालाब सौंदर्यीकरण योजना में एक बार फिर घटिया गुणवत्ता सामने आई है।
सौंदर्यीकरण के तहत लगाए गए पिलर टूट गए हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टूटे पिलर में मजबूत सरिया तक का इस्तेमाल नहीं किया गया, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
मामला सामने आने के बाद नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने संबंधित ठेकेदार/निर्माण एजेंसी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हालांकि स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि केवल नोटिस जारी करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी धनुतालाब में निर्माण कार्य के दौरान पिलर टूटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उस समय भी एक सभासद द्वारा इस संबंध में शिकायत की गई थी, लेकिन उसके बावजूद गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ।
बार-बार पिलर टूटने की घटनाओं से नगरवासियों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यदि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद काम इस स्तर का है, तो यह सीधे तौर पर जनधन की बर्बादी और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
अब सवाल यह है कि___
आखिर धनुतालाब सौंदर्यीकरण में बार-बार लापरवाही क्यों हो रही है?
जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कब होगी ठोस कार्रवाई?
क्या जांच के बाद सच्चाई सामने आ पाएगी या मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
कोंच नगरवासियों की नजरें अब प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन..