• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जालौन जिले से ‘बहरापन’ हुआ छूमंतर, डीएम की अनोखी पहल बनी मिसाल

ByNeeraj sahu

Dec 25, 2025

जालौन जिले से ‘बहरापन’ हुआ छूमंतर, डीएम की अनोखी पहल बनी मिसाल

जालौन :० उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीन पर उतारने में सदैव अग्रणी रहने वाले जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने एक बार फिर मानवीय संवेदनशीलता और प्रशासनिक तत्परता का परिचय देते हुए जिले के कम सुनने वाले जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कान की मशीनें उपलब्ध कराईं। यह पहल न केवल जालौन, बल्कि पूरे प्रदेश में एक मिसाल बनकर सामने आई है।
जिले में ऐसे अनेक गरीब व बुजुर्ग लोग हैं जो आर्थिक अभाव के कारण इलाज और आवश्यक उपकरणों से वंचित थे। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने स्वयं पहल कर ऐसे लोगों को चिन्हित कराया और सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई।

इस सराहनीय कार्य में समाजसेवी पुष्पेंद्र राजपूत करमेर ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा तैयार की गई लाभार्थियों की सूची पर जिलाधिकारी महोदय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रशंसा की और सभी पात्र लाभार्थियों को क्रमबद्ध तरीके से निशुल्क कान की मशीनें वितरित करने के निर्देश दिए। सूची में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ अवश्य मिला।

पुष्पेंद्र राजपूत करमेर ने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों में राजेश कुमार पांडेय अपनी विशेष पहल, कार्यकुशलता और जनसंवेदनशीलता के लिए अलग पहचान रखते हैं। उनके नेतृत्व में जालौन जिले में चहुंमुखी विकास हो रहा है और हर वर्ग के लोग उनके प्रयासों से न केवल संतुष्ट बल्कि प्रसन्न भी हैं।

उन्होंने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और जनसेवी अधिकारी ही प्रदेश और देश को विकासशील से विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Jhansidarshan.in