• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एच0आई0बी0 एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रान्तियों को दूर करें: अपर जिला जज

ByNeeraj sahu

Dec 25, 2025
एच0आई0बी0 एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रान्तियों को दूर करें: अपर जिला जज
*बीमारी छुपाए नहीं बल्कि एड्स की दवाई लेते रहे पूरा जीवन जीते रहे*
*”सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक” विषय पर संवेदीकरण कार्यशाला सम्पन्न*
———————
         आज राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण कायर्क्रम के अन्तर्गत जनपद झाँसी में संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र (एस0एस0के0) के माध्यम से एच0आई0बी0 के सम्बन्ध में प्रदान की जाने वाली व्यापक सेवाओं के सम्बन्ध में जन-जागरूकता हेतु “सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक” विषय पर संवेदीकरण कायर्शाला का आयोजन होटल शीलाश्री मेडिकल कालेज गेट झाँसी में किया गया।
      उक्त कायर्शाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर जिला जज श्री शरद कुमार चौधरी द्वारा द्वीप प्रज्जलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी विभागो के अधिकारियो तथा चिकित्सा अधिकारियों को संदेश दिया कि एच0आई0बी0 एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रान्तियों को एक दूसरे समन्वय स्थाापित कर दूर करें।
       कायर्शाला में जिला क्षय रोग अधिकारी ने एच0आई0बी0 से सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु जनपद के मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा निजी चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराया कि संभावित रोगियो तथा उनके तीमारदारों को एड्स से सुरक्षा हेतु जानकारी प्रदान करें ।
      सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के डा0 डी0एस0 गुप्ता नोडल अधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण सुरक्षा एक रणनीति है जिसका उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचाना है जो स्वयं को हाई रिस्क रूप में नही पहचानते लेकिन जोखिम में है।
     डा0 मधुर्मय शास्त्री, विभागाध्यक्ष टी0बी0 एवं चेस्ट विभाग मेडिकल कालेज ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कायर्क्रम के अन्तर्गत माननीय प्रधानमन्त्री जी का संदेश है कि क्षय रोग मुक्त भारत करना है, इस हेतु इन्होंने क्षय रोगियो को उपचारित करने हेतु नई गाईड लाईन के वारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
         डा0 पी0के0 कटियार प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय द्वारा अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के अन्तर्गत एच0आई0बी0 की जांच एवं परामर्श निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
       डा0 राज नारायण मुख्य अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय झाँसी ने अवगत कराया कि टीबी की बीमारी में फैली भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया।
     डा0 एन0के0जैन0 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी को एच0आई0बी0 से सुरक्षा एवं उपचार का अधिक से अधिक प्रचार करने का संदेश दिया।
    डा0 के0एन0एम0 त्रिपाठी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी लोगो से कहा कि आप जहाँ भी जिस पद पर है अपने से सम्बन्धित को एच0आई0बी0 से सुरक्षा एवं उपचार का प्रचार-प्रसार करें।
    कार्यशाला में सहायक निदेशक सूचना श्री सुरजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बिपिन कुमार मैत्रेय, श्री रत्नेश त्रिपाठी, श्री सुमित कुमार पटेल, श्री फूल चन्द्र, दिशा क्लस्टर के श्रीमती रितु पाण्डेय सीपीएम, श्री शैलेन्द्र यादव सीपीओ, श्री अमित सक्सैना डीएमडीओ तथा जिला क्षय रोग केन्द्र के श्री आशीष अग्रवाल डीपीपीएमसी, श्री देवेन्द्र व्यास एसटीएस, श्री मोहन स्वरूप राजपूत एकाउन्टेट, श्री कमलेश गुप्ता डीईओ, श्री राघवेन्द्र राजपूत एसटीएलएस, श्री रवि श्रीवास्तव टीबीएचबी, श्री हरगोविन्द कोडिर्नेटर, श्री जीतेन्द्र यादव टीआई एन0जी0ओ0, श्री बल्लू, श्री आरिफ एवं श्री राजेन्द्र साहू आदि के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
    कार्यशाला का संचालन श्री रूपेश नामदेव डीपीसी एवं आभार डा0 अंशुमान तिवारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया।
Jhansidarshan.in