उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने किया खजुराहो स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह द्वारा पुनर्विकसित किए जा रहे खजुराहो रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन के शौचालयों, समग्र स्वच्छता व्यवस्था तथा सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर देते हुए साफ-सफाई एवं रखरखाव को उच्च मानकों के अनुरूप बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात श्री सिंह ने खजुराहो कोचिंग डिपो के ले-आउट प्लान एवं पिट लाइन व्यवस्था का गहनता से अवलोकन किया।
महाप्रबंधक द्वारा टॉवर वैगन के माध्यम से कॉर्ड लाइन का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें संरक्षा एवं अनुरक्षण से संबंधित पहलुओं की गहन समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त नव-डिज़ाइन किए गए खजुराहो स्टेशन के ले-आउट प्लान का अवलोकन कर भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय के साथ प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री शरद एस चंद्रायन, महाप्रबंधक के सचिव श्री अखिल शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री नंदीश शुक्ल, मुख्य परियोजना प्रबंधक/ गति शक्ति श्री पी के सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री संजय जे कुमार , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता श्री राहुल शुक्ल,समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित स्टेशनों पर डीलक्स पे एंड यूज़ शौचालय, ई-नीलामी से रेलवे को तीन वर्षों में ₹12.34 लाख से अधिक की आयअमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किए गए स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छ, आधुनिक एवं सुविधाजनक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीलक्स पे एंड यूज़ टॉयलेट का निर्माण किया गया है। इसी क्रम में झांसी मंडल द्वारा हरपालपुर एवं उरई स्टेशनों पर निर्मित डीलक्स पे एंड यूज़ शौचालयों की ई-नीलामी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न की गई।ई-नीलामी के परिणामस्वरूप हरपालपुर स्टेशन स्थित पे एंड यूज़ शौचालय का आवंटन ₹1,55,557/- प्रति वर्ष की दर से तीन वर्षों की अवधि के लिए किया गया है, जिससे तीन वर्षों के लिए कुल अनुबंध मूल्य ₹4,66,671/- निर्धारित हुआ है। वहीं उरई स्टेशन स्थित पे एंड यूज़ शौचालय का आवंटन ₹2,56,108/- प्रति वर्ष की दर से तीन वर्षों के लिए किया गया है, जिसका कुल अनुबंध मूल्य ₹7,68,324/- है।
इस प्रकार दोनों स्टेशनों के डीलक्स पे एंड यूज़ शौचालयों से तीन वर्षों की कुल अनुमानित आय ₹12,34,995/- होगी। यह पहल रेलवे के गैर-किराया राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ यात्रियों को बेहतर स्वच्छता सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित इन स्टेशनों पर निर्मित डीलक्स पे एंड यूज़ शौचालयों में आधुनिक डिजाइन, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, निरंतर जल आपूर्ति एवं नियमित साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं के उन्नयन, स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति तथा पारदर्शी ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व वृद्धि हेतु इस प्रकार की योजनाओं को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा।