*बार संघ गरौठा का चुनाव सम्पन्न एड.बीरेंद्र सिंह सेंगर ने अध्यक्ष पद पर की जीत हासिल*
*गरौठा झांसी।।* झाँसी जिले की तहसील गरौठा मैं बार एसोसिएशन संघ का चुनाव सम्पन्न बार एसोसिएशन चुनाव मैं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह सेंगर ने 4 मतों से विजय प्राप्त की गरौठा तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा वीरेंद्र सेंगर ज़ी बार संघ अध्यक्ष बने वहीं महामंत्री पद पर योगेश द्विवेदी जी ने जीत हासिल की एवं कोषाध्यक्ष के पद पर राजेश सिंह परिहार को विजय प्राप्त की एवं पुस्तकालय अध्यक्ष सुशील पाठक ने प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की चुनावी घोषणा होते ही समर्थकों मैं खुशी की लहर दौड़ गई चुनाव परिणाम के उपरांत गरौठा तहसील मैं अध्यक्ष सहित चुने गए पदाधिकारिओं का समस्त अधिवक्ताओं ने किया सम्मान इस मौके पर समस्त पत्रकार बंधु एवं कस्बा के सम्माननीय नागरिक मौजूद रहे ।।