• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*साप्ताहिक पत्रिका ‘रिछारिया दर्शन’ के संस्थापक व प्रधान संपादक रहे स्वर्गीय कृष्णगोपाल रिछारिया की 18वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि*

ByNeeraj sahu

Dec 25, 2025

*साप्ताहिक पत्रिका ‘रिछारिया दर्शन’ के संस्थापक व प्रधान संपादक रहे स्वर्गीय कृष्णगोपाल रिछारिया की 18वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि*

जालौन :० नगर के वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक भास्कर झांसी के कोंच तहसील प्रतिनिधि पुरुषोत्तमदास रिछारिया के पिता एवं साप्ताहिक पत्रिका ‘रिछारिया दर्शन’ के संस्थापक व प्रधान संपादक रहे स्वर्गीय कृष्णगोपाल रिछारिया की 18वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रशासनिक अधिकारियों, नगर के समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी कोंच परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि पत्रकार समाज और शासन-प्रशासन के बीच एक सशक्त सेतु होता है। पत्रकार को संवेदनशील रहते हुए निष्पक्ष भाव से जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाना चाहिए, यही दिवंगत पत्रकार को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी निरीक्षक कोंच अजीत सिंह, समाजसेवी प्रमोद शुक्ला ‘लला’ एवं डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय सोनी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने स्व. रिछारिया को एक श्रेष्ठ, निर्भीक और समाजहित में
लेखनी चलाने वाला पत्रकार बताया।

अध्यक्षीय संबोधन में अंजनी श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता के उच्च मानदंडों और मूल्यों को अपनाकर ही दिवंगत पत्रकार को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन समिति संयोजक कढोरेलाल यादव ‘बाबूजी’ ने किया।

इस अवसर पर स्व. रिछारिया के परिजनों—पुत्र पुरुषोत्तमदास, श्याममोहन, राममोहन, अनिलकुमार, पौत्र अभिषेक, ऋषभ, अमन, कपिल, कुशाग्र तथा प्रपौत्र अक्षत रिछारिया एवं नंदन तिवारी द्वारा जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।

कार्यक्रम में केशव बबेले, सेठ नासिर, हरिश्चंद्र तिवारी, रविकांत द्विवेदी (RK), सद्दाम हुसैन, विवेक द्विवेदी, तरुण निरंजन, सौरभ मिश्रा, राहुल राठौर, ऋषि झा, सौरभ झा, दुर्गेश कुशवाहा, पवन अग्रवाल, इमरान खलीफा, शुभम तिवारी, राजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी, समाजसेवी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in