मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शक तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेत्रित्व में आज दिनांक 22 दिसम्बर 2025 को महाराजा छत्रसाल छतरपुर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले एवं अनियमित यात्रियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्रवाई कर रेलवे राजस्व की रक्षा करना था।
इस दौरान कुल 257 मामलों में बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹1,52,680 /- का जुर्माना वसूला गया।
इस टिकट चेकिंग अभियान में स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों , खान-पान स्टालों ,प्रतीक्षालयों , आदि की गहन चेकिंग की गयी |टिकट चेकिंग अभियान पूरी तरह से समन्वित एवं प्रभावशाली ढंग से संचालित किया गया, जिससे अनियमित यात्रियों में जागरूकता एवं अनुशासन का माहौल बना।
इस अभियान में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनिल श्रीवास्तव /झाँसी , मुख्य टिकट निरीक्षक मुख्यालय श्री एम् एल मीणा , मुख्य टिकट निरीक्षक प्रदीप श्रीवास\खजुराहो , मुख्य टिकट निरीक्षक संदीप तिवारी/ महाराजा छत्रसाल छतरपुर मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अशोक त्रिपाठी , सहित चेकिंग स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही, जिनके समन्वित प्रयासों से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे यात्रा से पूर्व वैध टिकट अवश्य लें एवं भारतीय रेलवे के नियमों का पालन करें। बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है एवं इससे रेलवे को आर्थिक क्षति होती है।
रेलवे द्वारा ऐसे चेकिंग अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झाँसी मंडल के NSG-2, NSG-3, NSG-4, NSG-5 एवं NSG-6 श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर कुलियों द्वारा लिए जाने वाले पारिश्रमिक शुल्क में संशोधन किया गया है।
यह संशोधित दरें वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, बाँदा, ललितपुर, बबीना, महोबा, चित्रकूट धाम कर्वी, उरई, खजुराहो, दतिया, डबरा, मउरानीपुर, हरपालपुर, कालपी, पुखरायाँ, अतर्रा, बेलाताल, भरुआ सुमेरपुर, भिंड, घाटमपुर एवं रागोल रेलवे स्टेशनों पर लागू होंगी।
A. हाथ/सिर पर ढोए जाने वाले भार की दरें
(37/40 किलोग्राम प्रति चक्कर)
(i) ज़मीनी स्तर पर ले जाने पर – ₹50
(ii) एफओबी (FOB) से होकर ले जाने पर – ₹80
B. प्रतीक्षा शुल्क (Waiting Charges)
प्रथम 30 मिनट निःशुल्क तथा इसके पश्चात प्रत्येक आधे घंटे या उसके अंश के लिए – ₹50
C. पहिएदार ठेलों (Wheeled Barrows) की दरें
(2 या 4 पहिए वाले ठेले, अधिकतम 160 किलोग्राम भार, दो कुलियों द्वारा परिवहन)
(i) ज़मीनी स्तर पर ले जाने पर – ₹120
(ii) एफओबी (FOB) से होकर ले जाने पर – ₹150
D. बीमार अथवा दिव्यांग व्यक्तियों को ले जाने की दरें
(a) दो कुलियों के साथ व्हीलचेयर/स्ट्रेचर
(i) ज़मीनी स्तर पर – ₹120
(ii) एफओबी (FOB) से होकर – ₹150
(b) चार कुलियों के साथ व्हीलचेयर/स्ट्रेचर
(i) ज़मीनी स्तर पर – ₹240
(ii) एफओबी (FOB) से होकर – ₹290
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि निर्धारित दरों के अनुसार ही भुगतान करें तथा किसी भी असुविधा की स्थिति में संबंधित स्टेशन प्रबंधन से संपर्क करें।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा जी के नेतृत्व में दिनांक 19 दिसंबर 2025 को स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, ग्वालियर में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान कुल 36 सेवारत एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर 11 कर्मचारियों के UMID कार्ड बनाए गए तथा कर्मचारियों से संबंधित लगभग 14 विभिन्न समस्याएँ प्राप्त की गईं, जिनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई।
शिविर में मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक श्री वी.एस. कंसाना, श्री कैलाश मर्सकोले, श्री मनोज कुमार शर्मा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय ग्वालियर श्री प्रवीन पचोरी तथा कार्यालय अधीक्षक मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक) कार्यालय झांसी श्री अपूर्व झा उपस्थित रहे।
शिविर में उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों को रेलवे सैलरी पैकेज के अंतर्गत प्राप्त होने वाले विभिन्न लाभों एवं स्टाफ बेनिफिट फंड से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
रेल प्रशासन द्वारा आगामी माघ मेला 2026 की दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न अनारक्षित रिंग रेल सर्विसेज का संचालन किया जा रहा है, जिसका समय सारणी निम्न अनुसार है-
1. अनारक्षित रिंग रेल (प्रयागराज -प्रयागराज रामबाग-बनारस-जंघई-जफराबाद-अयो
(दिनांक 02.01.2026 से 17.02.2026)
गाड़ी सं 04111
प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-जंघई-जफराबाद- अयोध्या-प्रयाग-प्रयागराज गाड़ी सं 04113
प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-जंघई-जफराबाद- अयोध्या-प्रयाग-प्रयागराज स्टेशन गाड़ी सं. 04114 प्रयागराज-प्रयाग-अयोध्या-जफरा
प्रस्थान -0600 प्रस्थान -1730 Prayagraj Jn. आगमन -0800 आगमन -0400
0610-0612 1740-1742 Prayagraj Rambag 0728-0730 0330-0332
0628-0630 1758-1800 Jhusi (JI) 0710-0712 0315-0317
0650-0652 1820-1822 Handia Khas (HDK) 0638-0640 0248-0250
0715-0717 1845-1847 Gyanpur Road (GYN) 0555-0557 0148-0150
0733-0735 1903-1905 Madhosingh (MBS) 0510-0512 0115-0117
0810-0820 1940-1950 Banaras (BNRS) 0415-0425 0000-0010
Via Lohta (LOT)
0913-0915 2043-2055 Bhadohi (BOY) 0328-0330 2313-2315
0950-1000 (Reversal) 2130-2140 (Reversal) Janghai Jn. (JNH) 0240-0250 (Reversal) 2230-2240 (Reversal)
1033-1035 2213-2215 Mariahu (MAY) 0150-0152 2135-2137
1100-1102 2240-2242 Zafarabad Jn. (ZBD) 0123-0125 2108-2110
1115-1120 2255-2300 Jaunpur Jn. (JNU) 0105-0110 2050-2055
1155-1157 2335-2337 Shahganj Jn. (SHG) 0025-0027 2010-2012
1248-1250 0028-0030 Akbarpur (ABP) 2333-2335 1918-1920
1315-1317 0055-0057 Gushaiganj (GGJ) 2305-2307 1850-1852
1400-1415 0200-0215 Ayodhya (AY) 2205-2220 1750-1805
1430-1432 0230-0232 Ayodhya Cantt (AYC) 2145-2147 1730-1732
1530-1535 0335-0340 Sultanpur (SLN) 2035-2040 1620-1625
1630-1632 0440-0442 Maa Belha Devi Dham
Pratapgarh Jn. (MBDP) 1940-1942 1525-1530
1715-1717 0530-0532 Mau Aimma (MEM) 1855-1857 1440-1442
1800-1802 0615-0617 Phaphamau Jn. (PFM) 1810-1812 1355-1357
1820-1822 0700-0702 Prayag (PRG) 1758-1800 1343-1345
ARR-1850 ARR-0745 Prayagraj Jn. (PRYJ) DEP-1745 DEP-1330
गाड़ी संरचना – मेमू
2. गाड़ी सं. 04109/04110 गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-
गाड़ी सं. 04109
गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-
(दिनांक 02.01.2026 से 17.02.2026) स्टेशन गाड़ी सं. 04110
गोविंदपुरी-बांदा-चित्रकूट-मानि
(दिनांक 02.01.2026 से 17.02.2026)
प्रस्थान 1545 गोविंदपुरी आगमन 2130
— वाया कानपुर लोको —
1630-1632 बिंदकी रोड 1945-1947
1658-1700 फतेहपुर 1913-1915
1728-1730 खागा 1840-1842
1753-1755 सिराथू 1810-1812
1813-1815 भरवारी 1750-1752
1905-1915 प्रयागराज 1700-1715
1933-1935 नैनी 1620-1622
2038-2040 शंकरगढ़ 1405-1407
2058-2100 बरगढ़ 1350-1352
2145-2147 डबरा 1333-1335
2310-2315 मानिकपुर 1310-1315
2348-2350 चित्रकूट 1148-1150
0040-0042 अतर्रा 1115-1117
0145-0150 बांदा 1035-1040
0221-0223 रागौल 0926-0928
0238-0240 भरवा सुमेरपुर 0909-0911
0310-0312 हमीरपुर रोड 0848-0850
0338-0340 घाटमपुर 0832-0834
0613-0615 भीमसेन 0802-0804
आगमन 0700 गोविंदपुरी प्रस्थान 0730
गाड़ी संरचना : मेमू डिब्बे
(3) गाड़ी सं. 01803/01804 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी अनारक्षित रिंग रेल विशेष गाड़ी प्रतिदिन –
गाड़ी सं. 01803
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-उरई-गोविंदपुरी-फतेहपुर-
(दिनांक से 02.01.2026 से 17.02.2026) स्टेशन गाड़ी सं. 01804
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बांदा-चित्रकूट-मानिकपुर-
(दिनांक से 02.01.2025 से 17.02.2026)
प्रस्थान 1200 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी आगमन 1630
1232-1233 चिरगाँव 1520-1521
1251-1252 मोठ 1500-1501
1316-1317 ऐट 1431-1432
1350-1352 उरई 1410-1412
1420-1421 काल्पी 1344-1345
1440-1442 पुखरायां 1328-1330
1618-1620 भीमसेन 1300-1302
1640-1645 गोविंदपुरी 1215-1220
1730-1732 बिंदकी रोड 1015-1017
1758-1800 फतेहपुर 0950-0952
1825-1827 खागा 0920-0922
1845-1847 सिराथू 0858-0900
1905-1907 भरवारी 0838-0840
2040-2100 प्रयागराज 0740-0800
2120-2122 नैनी 0700-0702
2235-2237 शंकरगढ़ 0603-0605
2318-2320 बाढ़गढ़ 0545-0547
0020-0022 डबरा 0528-0530
0130-0135 मानिकपुर 0505-0510
0240-0242 चित्रकूट 0315-0317
0340-0342 अतर्रा 0150-0152
0430-0435 बांदा 0030-0035
0528-0530 महोबा 2308-2310
0550-0552 कुलपहाड़ 2245-2247
0620-0622 हरपालपुर 2210-2212
0650-0652 मऊ रानीपुर 2130-2132
0720-0722 निवाड़ी 2045-2047
0800-0802 ओरछा 2025-2027
आगमन 0900 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी प्रस्थान 2010
गाड़ी संरचना : मेमू डिब्बे