• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अलाव में पड़ी गीली लकड़ियां, ठिठुरन भरी सर्दी से कैसे मिले राहगीरों को निजात.?*

ByNeeraj sahu

Dec 22, 2025

*अलाव में पड़ी गीली लकड़ियां, ठिठुरन भरी सर्दी से कैसे मिले राहगीरों को निजात.?*

जालौन :० दिसंबर माह के तीसरे पखवारे में ठंड और गलन ने आम जनजीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी बेहाल कर दिया है। लेकिन ठंड से राहत दिलाने के दावों के बीच प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रही है। उरई नगर पालिका द्वारा 26 स्थानों पर जलवाए जा रहे अलाव केवल कागजों तक सीमित दिखाई दे रहे हैं।

वहीं गरीबों और राहगीरों के लिए लगाए गए अलावों में आग तो दूर, धुआं तक नहीं उठ रहा। कारण साफ है—अलाव के लिए सप्लाई की जा रही लकड़ियां पूरी तरह गीली हैं। नगर पालिका कर्मी केवल औपचारिकता निभाते हुए लकड़ी डालकर चले जाते हैं, जबकि अधिकारी इस स्थिति से अनजान बने हुए हैं।

भीषण ठंड बढ़ने के साथ ही सूर्य देव भी बीते कई दिनों से आंख-मिचौली खेल रहे हैं। दोपहर में कुछ देर धूप निकलने से लोगों को राहत मिल जाती है, लेकिन शाम ढलते ही ठंड और गलन अपना असर दिखाने लगती है।

ऐसे में अलाव की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस होती है, लेकिन तभी नगर पालिका की व्यवस्था की पोल खुल जाती है।

कोंच नगर पालिका की ओर से चिन्हित स्थानों पर लकड़ी पहुंचाई जाती है। कर्मी कुछ टुकड़े गिराकर उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाते हैं। कुछ पल के लिए ऊंची लपटें उठती हैं और कर्मचारी उसी के साथ फोटो खींचकर रवाना हो जाते हैं।

थोड़ी ही देर में गीली लकड़ियां ठंडी पड़ जाती हैं और अलाव बुझ जाता है।

मीडिया टीम द्वारा जनपद जालौन के विभिन्न स्थानों—उरई जिला अस्पताल परिसर, कोंच के मार्कण्डेश्वर चौराहा, चंद्रकुआ चौराहा, पंचानन चौराहा सहित कई जगहों का जायजा लिया गया।

लगभग सभी स्थानों पर लकड़ियां गीली पाई गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पालिका कर्मी केवल शाम 6–7 बजे के बीच लकड़ी डालते हैं और उसके बाद कोई सुध नहीं ली जाती।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी उरई रामअचल कुरील से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया गया। वहीं ईओ कोंच मोनिका उमराव और ओर अपने काम के प्रति बेपरवाह कर निरीक्षक (आरआई) कोंच सुनील यादव ने भी फोन रिसीव नहीं किया।

 

वहीं पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर केवल सूखी लकड़ी डालने के निर्देश दिए गए हैं। यदि जांच में गीली लकड़ी की आपूर्ति पाई गई, तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲 7007725321

Jhansidarshan.in