• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*उरई में रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध गतिविधियों का आरोप, मोहल्लेवासी परेशान*

ByNeeraj sahu

Dec 22, 2025

*उरई में रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध गतिविधियों का आरोप, मोहल्लेवासी परेशान*

जालौन :० उरई, कोंच बस स्टैंड से जेल रोड जाने वाले मार्ग पर संचालित एक रेस्टोरेंट को लेकर स्थानीय लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि डीलक्स बसों के विभिन्न कार्यालयों के बीच चल रहा यह रेस्टोरेंट भोजनालय की आड़ में संदिग्ध और अवैध गतिविधियों का केंद्र बन गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रेस्टोरेंट के भीतर छोटे-छोटे केबिन और कमरे बनाए गए हैं, जिन्हें कथित तौर पर प्रति घंटे के आधार पर किराए पर दिया जाता है। आरोप है कि यहां खाने-पीने के नाम पर केवल मैगी जैसी सीमित वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जबकि केबिनों का उपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि घंटों तक युवक-युवतियां यहां बंद कमरों में समय बिताते देखे जाते हैं, जिससे क्षेत्र का सामाजिक माहौल प्रभावित हो रहा है।

मोहल्लेवासियों ने चिंता जताई कि कई बार स्कूली उम्र के लड़के-लड़कियों की आवाजाही भी यहां देखी गई है, जिससे अभिभावकों में आक्रोश और डर का माहौल है। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियां न केवल सामाजिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचा रही हैं, बल्कि युवाओं के भविष्य के लिए भी खतरा बनती जा रही हैं।

स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि पुलिस और संबंधित विभागों को स्थिति की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कुछ लोगों ने कथित मिलीभगत की आशंका भी जताई है, हालांकि इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

गौरतलब है कि हाल ही में कोंच क्षेत्र में प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान में कई रेस्टोरेंटों में अवैध गतिविधियों का खुलासा हुआ था। इसी तर्ज पर उरई में भी सघन जांच और अभियान की मांग उठ रही है।

मोहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इस मार्ग पर संचालित सभी संदिग्ध रेस्टोरेंटों की तत्काल जांच कराई जाए, अवैध केबिनों को सील किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा बनी रह सके।

रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in