झांसी में आग का कहर: रानी महल स्थित गुसाई पुरा में रजाई दुकान में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से डेढ़ लाख का माल जलकर खाक
गुसाईंपुरा रानी महल स्थित रजाई की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषड़ आग
झांसी – झांसी के गुसाईंपुरा रानी महल स्थित एक रजाई की दुकान में आज दोपहर लगभग 12:45 मिनट पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक के अनुसार, आग से लगभग डेढ़ लाख रुपये का माल जलकर खाक हो गया। हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाकर बड़ा नुकसान होने से बचाया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।