श्रीमती रामरती टकसारी के 16 स्मृति दिवस पर डॉक्टर एमसी अग्रवाल द्वारा 101 मरीज का निशुल्क नेत्र परीक्षण
धरती के भगवान डॉक्टर को कहा गया है और ऐसा ही उत्कृष्ट उदाहरण हमें देखने को मिलता है रति नेत्र चिकित्सालय मिशन कंपाउंड में ex आर्मी डॉक्टर एमसी अग्रवाल के द्वारा इनकी माता श्री स्व. श्रीमती रामरती टकसारी के 16 स्मृति दिवस पर डॉक्टर एमसी अग्रवाल द्वारा 101 मरीज का निशुल्क नेत्र परीक्षण ऑपरेशन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है बिना टाके लैंस प्रत्यारोपण सर्जरी का शुभारंभ 17 दिसंबर से किया जा रहा है जिसमें EX आर्मी डॉक्टर एमसी अग्रवाल द्वारा संचालित किया जाता है उनके साथ डॉक्टर अमित वर्मा डॉक्टर अमन भी सहयोग करते हैं डॉक्टर एमसी अग्रवाल के इस प्रयास की चारों ओर चर्चा की जा रही है एक ऐसा डॉक्टर जो अपनी माता श्री की याद में लोगों की जिंदगी में रोशनी देने का नेक काम कर रहे हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया इस काम में मुझे सभी का सहयोग मिलता है और पूरी तरह से हम स्वयं अपने संसाधन से ऑपरेशन लेंस मरीजों की देखभाल करते है