जालौन जिले से इस वक्त की बड़ी खबर…..
कुठौंद थाना प्रभारी ने अज्ञात परिस्थितियों में खुद को मारी गोली, इलाके में सनसनी
कुठौंद थाना प्रभारी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज़ सुनकर पुलिसकर्मी जब आवास में पहुँचे तो थाना प्रभारी खून से लथपथ अवस्था में पड़े मिले।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुँचे और गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है।
फिलहाल गोली मारने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस ने कमरे को सील कर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है।
घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है—क्या मामला निजी तनाव का है, किसी दबाव का, या किसी और वजह का? इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
थाना क्षेत्र सहित पूरे जिले के पुलिस विभाग में इस घटना से स्तब्धता और शोक की लहर है।
रविकांत द्विवेदी RK