*उरई मेडिकल कॉलेज में गोली लगने से घायल युवक भर्ती, पुराने विवाद में चली थी गोली*
*पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित*
जालौन:० उरई पुलिस को सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज उरई में एक युवक को गोली लगने के बाद इलाज हेतु लाया गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली उरई पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की जांच शुरू की।
जांच में सामने आया कि घायल युवक अनुज का 4–5 दिन पहले अपने दोस्त अंशुल के साथ कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। बताया गया कि कल फिर उन्हीं लड़कों के साथ झगड़ा हुआ, जिसके दौरान किसी आरोपी ने गोली चलाई, जो अनुज को जा लगी।
घायल अनुज की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु कानपुर रेफर किया गया है।
वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर लेडी सिंघम अर्चना सिंह ने घटना से संबंधित आधिकारिक बयान (बाइट) दिया है।