*‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ का समापन कार्यक्रम विकास भवन सभागार में 25 नवम्बर को*
——————————
झांसी: शासन के निर्देशानुसार ‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ (19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025) के अन्तर्गत समस्त शासकीय कार्यालयों, विभागों, तहसीलों एवं विकास खण्डों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके साथ ही ‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ का समापन मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत झांसी की अध्यक्षता में दिनांक 25 नवम्बर (मंगलवार) को मध्यान्ह 12 बजे जिला एकीकरण समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन विकास भवन सभागार में किया जायेगा।
*‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ का समापन कार्यक्रम विकास भवन सभागार में 25 नवम्बर को*