• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 ** सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले  बीएलओ होंगे सम्मानित :- जिला निर्वाचन अधिकारी 

ByNeeraj sahu

Nov 25, 2025
 ** सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले  बीएलओ होंगे सम्मानित :- जिला निर्वाचन अधिकारी
 ** डीएम ने देखे भरे हुए आवेदन फॉर्म, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
 ** एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है, जनता भी निभाये अपनी भागीदारी:- जिला निर्वाचन अधिकारी
 ** लगातार मॉनिटरिंग से ऑन लाइन फॉर्म फीडिंग में आई तेजी
 ** जिला निर्वाचन अधिकारी ने 222- बबीना एंव 225- गरौठा विधानसभा क्षेत्र में देखा एसआईआर का कार्य
     जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने देर  शाम रविवार को विधानसभा बबीना एंव विधानसभा गरौठा की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित कर्मी दंडित किए जाएंगे। उन्होंने एसआईआर से संबंधित हो रहे फीडिंग सहित अन्य संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
     जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भरे हुए फार्म का अवलोकन किया और सम्बंधित बीएलओ से बीएलओ एप्प पर उसकी फीडिंग से सम्बंधित स्थिति की जानकारी ली। बीएलओ के कार्यो से संतुष्टि जताते हुए और बेहतर प्रयास करने का सुक्षाव दिया।
      विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों का सत्यापन करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एसआईआर कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसको निर्धारित समय अवधि में प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिये उन्होंने जनता (मतदाता) को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बीएलओ का सहयोग करने का अनुरोध किया जिससे समय पर आवेदन फॉर्म भरकर उसकी ऑन लाइन फीडिंग कराई जा सके।
     देर शाम रविवार को 222- बबीना/225- गरौठा विधानसभा में निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा की जनपद स्तर पर जो बीएलओ समस्त कार्य सबसे पहले पूर्ण करेंगे उन्हें सर्वश्रेष्ठ मानते हुए सम्मानित भी किया जाएगा।
     जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने मौके पर कार्यरत बीएलओ से पूछा कि ऑन लाइन आवेदन की फीडिंग में नेटवर्क या एप सम्बंधित कोई समस्या तो नहीं आ रही है जिस पर बीएलओ ने बताया कि शुरुआती समय में एप ठीक से काम नही कर रहा था, परन्तु अब एप अच्छी तरफ कार्य कर रहा है जिससे आवेदन की ऑन लाइन फीडिग का कार्य तेजी से पूर्ण हो रहा है। उपस्थित बीएलओ ने कहा कि अब शीघ्र ही सारा कार्य सुचिता के साथ पूर्ण कर लिया जायेगा।
     जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने उपस्थित बीएलओ को सुझाव देते हुए कहा कि एसआईआर कार्य में प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारण करते हुए कार्य करें, जिससे कम समय में कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने इस संबंध में उपजिलाधिकारी को भी निर्देशित किया कि किए जा रहे कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जाए ताकि कार्य सूचित और त्रुटिरहित ढंग से समय से पूरा किया जा सके।
      निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने ताकीद करते हुए कहा कि इस कार्य में लगे सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाये किसी के स्तर पर लापरवाही मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
     इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी गरौठा श्री सुनील कुमार, तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in