• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 ** जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने पर बूथ लेवल ऑफ़िसर (बीएलओ) को किया प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित 

ByNeeraj sahu

Nov 22, 2025
 ** जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने पर बूथ लेवल ऑफ़िसर (बीएलओ) को किया प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित
 ** श्री चरण सिंह सहायक अध्यापक, बीएलओ
मऊरानीपुर विधानसभा को दी शुभकामनाएं
 ** शुद्ध,पारदर्शी निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण बेहद जरूरी
     आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम में
उत्कृष्ट कार्य करने पर बूथ लेबल अधिकारी श्री चरण सिंह सहायक अध्यापक शिक्षा विभाग झांसी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
      जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने 224-मऊरानीपुर विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र का मतदेय स्थल संख्या-14 के बूथ लेवल अधिकारी श्री चरण सिंह, सहायक अध्यापक, शिक्षा विभांग, झाँसी के द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान अपने बूथ के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र वितरित करने एवं भरे हुए गणना प्रपत्र मतदाताओं से प्राप्त कर उनका शत- प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक समय से पूर्व किये जाने पर इनकी प्रशंसा की ओर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
      कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को भी इसी निष्ठा,लगन और समयबद्धता से कार्य करने का आह्वान किया ताकि SIR का कार्य समय पूर्ण किया जा सके।
     इस अवसर पर नगर आयुक्त सुश्री आकांक्षा राणा अपर आयुक्त न्याय सुश्री प्रियंका सिंह,अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, सहायक निदेशक सूचना श्री सुरजीत सिंह, वरिष्ठ सहायक श्री आर के पाल सहित समस्त उपजलाधिकारी उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in