*सरस्वती विद्या मंदिर उरई की स्कूली वैन पलटी, 5 बच्चे घायल—एक की हालत गंभीर*
जालौन :०जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित बड़ागांव के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया।
सरस्वती विद्या मंदिर उरई की स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह जानकारी के अनुसार वैन में सवार बच्चे एट क्षेत्र से उरई की ओर आ रहे थे। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर मोड़ लेते समय नियंत्रण खो बैठा और वैन सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ड्राइवर भी घायल हुआ है।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी लेडी सिंघम उरई अर्चना सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, साथ ही घटना के कारणों और वैन की फिटनेस की जांच भी की जा रही है।