• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लौना गांव के पास इंटरलॉकिंग भरी ट्रॉली पलटी, बड़ा हादसा टला, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जानें”

ByNeeraj sahu

Oct 30, 2025

लौना गांव के पास इंटरलॉकिंग भरी ट्रॉली पलटी, बड़ा हादसा टला, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जानें”

जालौन जिले के कोंच ब्लॉक के लौना गांव में बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली इंटरलॉकिंग की ईंटें भरकर कोंच से कमसेरा की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रॉली लौना गांव के पास पहुंची, अचानक ट्रॉली की बैरिंग टूट गई।

बैरिंग टूटते ही ट्रॉली का संतुलन बिगड़ा और देखते ही देखते पूरी ट्रॉली सड़क पर पलट गई। सड़क पर इंटरलॉकिंग की ईंटें बिखर जाने से कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

“अचानक आवाज आई, देखा तो ट्रॉली पलट चुकी थी। ड्राइवर ने ट्रैक्टर संभाल लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।”

घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रॉली को सीधा करने के साथ सड़क पर बिखरी इंटरलॉकिंग को किनारे किया। ड्राइवर की सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

ग्रामीणों की मदद से रास्ता जल्द ही साफ कर दिया गया। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई अन्य वाहन या राहगीर नहीं था, वरना यह मामूली तकनीकी खराबी एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी।

Jhansidarshan.in