मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ
झाँसी, 27 अक्टूबर 2025:
भ्रष्टाचार के उन्मूलन एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का शुभारंभ किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर इस सप्ताह का औपचारिक शुभारंभ किया।
शपथ इस प्रकार रही “मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रस्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनवद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।
अतः मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि :-
• जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा;
• न तो रिश्वत लूँगा और न ही रिश्वत दूंगा;
• सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा;
• जनहित में कार्य करूँगा ;
• अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा :
• भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दूँगा।
झाँसी मंडल पर सतर्कता सप्ताह 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2025 तक मनाया जा रहा है। इस अवधि में मुख्यालय सतर्कता टीम द्वारा मंडलों का भ्रमण कर रेलकर्मियों को नियमों, प्रक्रियाओं एवं विभिन्न परिपत्रों के संबंध में जागरूक किया जाएगा। साथ ही, सतर्कता विषयक विशेष पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा तथा बैनरों एवं पोस्टरों के माध्यम से रेलकर्मियों व रेल उपभोक्ताओं को पारदर्शिता के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” निर्धारित की गई है। सप्ताह के दौरान निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, तथा नुक्कड़ नाटक जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य ईमानदारी, उत्तरदायित्व एवं जागरूकता की भावना को प्रोत्साहित करना है।
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री कुलदीप स्वरूप मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नन्दीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे. संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज दिनांक 27.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा झाँसी मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों को अक्टूबर माह के दौरान उनके सतर्कता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य हेतु संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री अनिरुद्ध कुमार जी ने कहा कि, “रेल संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे रेलकर्मी ही इस प्रणाली की रीढ़ हैं, जो अपने सतर्क और समर्पित कार्य से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित करना पूरे मंडल के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
निम्नलिखित कर्मचारियों को आज संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया I
1. श्री कमला, ट्रैकमैंन बसई
2. श्री आकाश शिवहरे, स्टेशन प्रबंधक, परीछा
3. श्री दिनेश कुमार ,कांटेवाला भुआ
4. श्री मुकेश चन्द्र मीणा,गुड्स ट्रेन मेनेजर, झाँसी
5. श्री विष्णु कुमार मीणा , गुड्स ट्रेन मेनेजर, झाँसी
6. श्री राम प्रसाद मीणा, लोको पायलट , ग्वालियर
7. श्री सम सिंह मीणा वरि. सहायक लोको पायलट, ग्वालियर
8. श्री अजित कुमार अकेला , लोको पायलट गुड्स झाँसी
09. श्री नादिर खान,वरि. सहायक लोको पायलट ,झाँसी
10. श्री गंगा प्रसाद अहिरवार , ट्रैकमैंन झाँसी
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.) श्री नन्दीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) श्री पी. पी. शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परि.) श्री शिवम् श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे संजय कुमार ,तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा आज ‘सिग्नल लोकेशन बुक’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तिका लोको पायलटों को कोहरे के दौरान संरक्षित एवं सुरक्षित गाड़ी संचालन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.) श्री नन्दीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) श्री पी. पी. शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परि.) श्री शिवम् श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कोहरे के दौरान जब ट्रैक पर दृश्यता अत्यंत कम हो जाती है, तब लोको पायलट ‘सिग्नल लोकेशन बुक’ की सहायता से संरक्षित रूप से गाड़ियों का संचालन कर सकते हैं। यह पुस्तिका प्रत्येक सेक्शन के सिग्नलों की स्थिति, दूरी एवं पहचान की विस्तृत जानकारी प्रदान करती है, जिससे प्रतिकूल मौसम की स्थिति में भी ट्रेन परिचालन सुरक्षित और सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जा सके।
झाँसी, 27 अक्टूबर 2025 — वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर आज स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी की अध्यक्षता में स्टेशन रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं स्टेशन के समग्र विकास हेतु अनेक रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए गए, ताकि रानी लक्ष्मीबाई की इस नगरी को उनके नाम के अनुरूप गौरवपूर्ण बनाया जा सके।
सदस्यों ने स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मचारियों की कार्यशैली एवं सेवा भाव की सराहना की। बैठक में श्री गौरव गुरनानी, डॉ. अशोक मुस्तरिया, श्री पंकज शुक्ला, श्री शिवम सोनी, श्री मो. शकील, श्री प्रदीप त्रिपाठी, श्री दीपक त्रिपाठी एवं श्रीमती कामिनी बघेल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक श्री एस. के. सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री मनोज तिवारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री बृजेन्द्र, कैटरिंग इंस्पेक्टर श्री राजेश, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मनीराम, कार्य निरीक्षक श्री पंकज साहू, खंड निरीक्षक (इलेक्ट्रिक) श्री अभिलाष साहू तथा कैरिज एंड वैगन से श्री महेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित रहे।
स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी ने सभी सुझावों पर सकारात्मकता के साथ विचार कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए सभी सदस्यों को तुलसी पौधा भेंट किया और वृक्षारोपण के माध्यम से स्वच्छ एवं हरित परिवेश बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ, वाणिज्य निरीक्षकों एवं अन्य टीमें अलर्ट मोड पर सक्रिय
छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में झाँसी रेल मंडल द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु मंडल में ट्रेन ऑन डिमांड रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक सुगम एवं सुरक्षित यात्रा अनुभव मिल सके।
भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान लगातार गश्त कर यात्रियों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीमें ट्रेनों और स्टेशनों पर सतत मॉनिटरिंग में जुटी हैं, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से लेकर प्रमुख स्टेशनों तक वरिष्ठ अधिकारी 24×7 स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा प्राप्त शिकायतों एवं सूचनाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। प्लेटफार्मों पर चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ कर्मी सक्रिय रूप से तैनात हैं, जो ट्रेनों में चढ़ने और उतरने के दौरान यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं।
यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए लगातार जन-सूचनाएँ और घोषणाएँ की जा रही हैं, ताकि आरक्षित कोचों में बिना टिकट कोई भी यात्री प्रवेश न कर सके और सभी के लिए यात्रा अनुभव सुगम एवं सुरक्षित बना रहे।