• Wed. Oct 29th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्राम प्रधानों को स्वयं के आय स्रोत के विषय पर जागरुक कर पंचायत को जन भागीदारी के साथ आय के स्रोत बढ़ाना : उप निदेशक पंचायत

ByNeeraj sahu

Oct 28, 2025
ग्राम प्रधानों को स्वयं के आय स्रोत के विषय पर जागरुक कर पंचायत को जन भागीदारी के साथ आय के स्रोत बढ़ाना : उप निदेशक पंचायत
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के स्वयं के आय स्रोत विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
        झांसी : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उपनिदेशक पंचायत झांसी मंडल के तत्वाधान में ग्राम पंचायतों के स्वयं के आय स्रोत विषय पर तीन दिवसीय (दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2025 तक) प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आई एम ए भवन  में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ उपनिदेशक पंचायत झांसी मंडल श्री अजय आनंद सरोज एवं जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ बालगोविंद श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया।
       प्रशिक्षण समापन सत्र में उपनिदेशक पंचायत श्री अजय आनंद सरोज ने कहा कि प्रशिक्षकों को इस प्रशिक्षण के पश्चात ग्राम प्रधानों को स्वयं के आय स्रोत के विषय पर जागरुक कर पंचायत को जन भागीदारी के साथ आय के स्रोत बढ़ाना नहै जिससे ग्राम पंचायते आर्थिक रूप से सक्षम होगी तथा पंचायत की निर्भरता सरकारों पर कम होगी।
        प्रशिक्षक शिव सागर यादव ने बताया की ग्राम पंचायत स्वयं के आय स्रोत से आए सृजित करने के लिए पंचायत के पास स्वयं की कर योग्य संपत्तियां यथा जमीन भवन और बाजार होती है ग्राम पंचायत पेयजल आ[पूर्ति एवं बाजार शुल्क से नियमित आय पैदा कर सकती हैं तथा समुदाय की भागीदारी एवं सहयोग के द्वारा स्वयं की आई सृजित की जा सकती है।
         प्रशिक्षक शशांक खरे ने बताया ग्राम पंचायत स्वयं के आय स्रोत राजस्व के कर स्रोतों में संपत्ति कर, व्यवसाय कर, मनोरंजन कर, विज्ञापन कर, वाहन कर आदि मद के रूप में कर लगा कर आए बढ़ाई जा सकती है। इस हेतु आवश्यक है कि जन जागरूकता एवं जन सहभागिता तथा लोगों को सुविधा उपलब्ध कराकर स्वयं के आय स्रोत बढ़ाए जा सकते हैं।
         इस प्रशिक्षण में आइस ब्रेकिंग, समूह चर्चा, चार्ट निर्माण के माध्यम से स्वयं की आय पैदा करने के माध्यम बताए गए।
          इस प्रशिक्षण में नरेंद्र कुमार दुबे, अभिनंदन लोधी, अमित अग्रवाल, सुखलाल कुशवाहा, कैलाश नारायण साहू, अनिल आर्य, राजेश कुशवाहा, दीप्ति माहौर, आराधना निराला, मेहरुन्निसा, श्वेता यादव, रश्मि पटेल, रोशनी चांद, ब्रह्म प्रकाश अवस्थी, प्रवीण नामदेव, राहुल दीक्षित, बसंत लाल, मोहम्मद जमील यूपीकॉन लखनऊ उपस्थित रहे। अंत में अजय आनंद सरोज उपनिदेशक पंचायत झांसी मंडल, डॉ बाल गोविंद श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी झांसी ने प्रमाण पत्र वितरित किए।संचालन विमलेश संखवार मंडलीय परियोजना प्रबंधक ने किया। प्रशिक्षण में आभार अनुराग सिसोदिया ने व्यक्त किया।
Jhansidarshan.in