नेशनल हाईवे 27 पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला मृतक के चेहरे एवं हाथ में पड़े थे फलक
पूंछ झांसी कस्बा थाना पूंछ क्षेत्र के अन्तर्गत जालौन सीमा के नजदीक नेशनल हाईवे 27 पर करीब 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना प्रभारी निरीक्षक पूंछ वेद प्रकाश पाण्डेय को प्राप्त हुई सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच आरम्भ की बताते चले कि थाना क्षेत्र के महाराज गंज ढेरी की पुलिया से करीब पांच सौ मीटर उरई की ओर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष आंकी गई वही मृतक के माथे एवं चेहरे समेत हाथ जांघ पर फलक पड़े हुए थे मृतक ने नीले सफेद रंग की टीशर्ट एवं लाल सफेद रंग की लाइनिंग बाली शर्ट पहन रखी हैं वही शव लाल व काले रंग के चादर से ढका हुआ था वहीं एक स्थानीय दुकान संचालक ने बताया कि उक्त शव करीब दो दिन से उसी स्थान पर पड़ा हुआ हैं शव से काफी दुर्गंध आ रही थी सूचना पर पहुंच पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ अजय श्रोस्ती के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गौर तलब है कि नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग करने का दम भरने वाली गाड़िया कहा थी जब लोगों के कहे अनुसार शव को करीब दो दिन हो गए थे तो नेशनल हाईवे 27 के पेट्रोलिंग वाहन कहा पर पेट्रोलिंग करते हैं। मामला जो भी पीएम के वाद स्पष्ट हो सकेगा वहीं अधिकारियों के द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला को सूचित कर दिया गया था। वही घटना स्थल पर उपनिरीक्षक दलबीर सिंह कॉन्स्टेबल नाजिम खान, अनुराग, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।