*नलों में आ रहा दूषित पानी, अधिकारियों ने लिया पानी का सैंपल*
कोंच (जालौन): शहर के मोहल्ला जवाहर नगर में बीते कई दिनों से नलों से दूषित पानी आने की शिकायतों के बाद जल संस्थान और नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
शनिवार को जल संस्थान के सहायक अभियंता अश्विनी यादव, कनिष्ठ अभियंता आलोक श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादव और ठेकेदार अखिल वेद ने मौके पर पहुंचकर मोहल्लेवासियों से बातचीत की। टीम ने नलों से आ रहे दूषित पानी का नमूना लिया और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की बात कही।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कई दिनों से नलों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है, जिससे उन्हें पीने और उपयोग करने में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई है।
इस पर अधिकारियों ने बताया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि पानी दूषित होने का कारण क्या है। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि समस्या के समाधान के लिए तुरंत कार्यवाही की जाएगी, ताकि मोहल्लेवासियों को जल्द राहत मिल सके।