*सड़क पर मचा हड़कंप, मोटरसाइकिल भिड़ंत में मामा-भांजी गंभीर रूप से घाय*
जालौन :० रविवार दोपहर कोंच क्षेत्र में एक सड़क हादसे ने अफरा-तफरी मचा दी। दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में मामा-भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार भरसूड़ा निवासी भगवत पुत्र सज्जू (45 वर्ष) अपनी भांजी हेमलता (25 वर्ष) के साथ किसी कार्य से कोंच बाजार जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही उनकी बाइक घमुरी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहीं दो अन्य मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। इसी दौरान भगवत की बाइक भी उनकी चपेट में आ गई, जिससे मामा-भांजी सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों घायलों को सीएचसी कोंच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निगरानी में भर्ती कर लिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क पर अचानक सामने से आई दो बाइकों के टकराने के बाद अफरा-तफरी मच गई। तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई।
वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर गति-नियंत्रण संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।
बाइट :० हेमलता घायल महिला
- रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर, जालौन