• Wed. Oct 29th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जागरूकता शिविर में बोले अधिकारी किसान पराली ना जलाएं वरना जुर्माना के साथ लिखेगा मुकदमा रिपोर्टर दयाशंकर साहू पूंछ*

ByNeeraj sahu

Oct 24, 2025

जागरूकता शिविर में बोले अधिकारी किसान पराली ना जलाएं वरना जुर्माना के साथ लिखेगा मुकदमा
रिपोर्टर दयाशंकर साहू पूंछ

पूँछ झाँसी शासन की तरफ से पराली ना जलाए जाने के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं इसी संदर्भ में ग्राम पूछ के सचिवालय में एक किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तहसील मोठ के नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने सभी किसानों को पराली जलाए जाने से हो रहे नुकसान के बारे में बताया साथ ही शासन की गाइडलाइन को समझाते हुए उपस्थित सभी किसानों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि पराली जलाए जाने से जहां खेत की उपजाऊ मिट्टी का भारी नुकसान होता है दूसरी तरफ प्रदूषण से लोगों को जान का खतरा बना रहता है अस्थमा या अन्य बीमारी से पीड़ित लोगों को पराली के प्रदूषण से अत्यधिक पीड़ा होती है किसानों को जागरूक करने के लिए संबंधित लेखपाल एवं प्रधानों कोभी निर्देशित किया गया कि डुगडुगी के माध्यम से किसानों को पराली ना जलाए जाने के संबंध में जागरूक किया जाए चेतावनी के बावजूद यदि किसान पराली जलाते पाए गए तो जुर्माना के साथ-साथ उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा आयोजित जागरूकता शिविर में उप निरीक्षक दलवीर सिंह लाखन सिंह यादव ग्राम प्रधान पूछ बलराम सिंह यादव हुकुम सिंह यादव मगन यादव चंद्रभान सिंह यादव नीरज दुबे शशि दुबे उदय भान सिंह नरेंद्र सिंह सुनील तिवारी दयाशंकर साहू अनिल यादव लेखपाल देवेंद्र पाल सहित तमाम किसान मौजूद रहे!!

Jhansidarshan.in