• Wed. Oct 29th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भव्य बुन्देली समागम में होगा जमावड़ा बुन्देली कलाकारों का ।

ByNeeraj sahu

Oct 24, 2025

भव्य बुन्देली समागम में होगा जमावड़ा बुन्देली कलाकारों का ।
मध्य प्रदेश बुन्देली समागम के बाद उत्तर प्रदेश में पहला बुन्देली समागम में ।
झाँसी । पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में 26 अक्टूबर को होने जा रहा है भव्य बुंदेली समागम आयोजक नवयुग प्रवर्तक बहुउद्देशीय सेवा समिति अध्यक्ष नेहा जैन ने बताया कि कार्यक्रम में समस्त बुन्देलखण्ड के सैकड़ो कलाकार हिस्सा ले रहे हैं
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बुंदेली के हर क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का आगमन होगा विशेष तौर पर इसमें पंडोखर सरकार अविचल सागर जी मुनिराज के साथ ही इसमें बुन्देलखण्ड धर्माचार्य पंडित हरिओम पाठक जी और ऋषि महाराज भी अपने आध्यात्मिक वचनों के द्वारा उपस्थित समुदाय को संबोधित करेंगे ।
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में समस्त बुंदेलखंड के राजनीतिक अतिथियों के आने की संभावना है वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मनोहर लाल पंत मन्नू कोरी करेंगे इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रपाल सिंह यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ।
कार्यक्रम में शहर विधायक रवि शर्मा, महापौर बिहारी लाल आर्य, शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी, विधान परिषद सदस्य रामतीरथ सिंघल, कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, नारायण सिंह यादव, बबीना विधायक राजीव सिंह पारिछा, गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, भाजपा नेता संजीव श्रृंगीऋषि, ललितपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ संदीप सरावगी उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर पियूष सुहाने, देश की प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री अनामिका जैन अंबर, बागेश्वर गढ़ा के हनुमान भजन से प्रसिद्ध हुए खनिज देव चौहान, प्रसिद्ध भजन गायक पवन तिवारी, प्रसिद्ध भजन गायक सुमित दुबे, विनोद मिश्र सुरमणि के साथ ही कॉमेडी के कलाकार कक्कू भैया, हरिया भैया, नाना भैया, बिन्नू रानी और अंजली कुशवाहा की प्रस्तुति होगी वहीं बुंदेली आइडल के एक से बढ़कर एक गायक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे ।
बुंदेली आइडल के पिछले वर्ष के विजेता लोकेंद्र यादव इस वर्ष की विजेता मुस्कान प्रजापति के साथ ही उपविजेता परशुराम स्वास्थ्य सौम्या बुधौलिया के साथ ही अंकित परिहार गीता राज सेजल सोनी प्रिया सेन ज्योति पटेल साक्षी पटेरिया लोकेश रैकवार निखिल मोदी एवं अन्य कलाकार शामिल होंगे सुबह 10:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा देर रात 10:00 बजे तक चलेगा इस कार्यक्रम में लोगों को बुंदेली लोकगीत लोक संगीत के साथ ही बुंदेली की तमाम परंपराओं का आनंद देखने को मिलेगा इसके साथ ही इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड क्षेत्र में और बुंदेली के क्षेत्र में काम करने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा ।
कार्यक्रम में विशेष सहयोगी डॉ जितेंद्र तिवारी अध्यक्ष, जिला जनकल्याण महासमिति, रानी झाँसी फाउंडेशन और सह संयोजक संजय राष्ट्रवादी अध्यक्ष सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in