अपराध और अपराधियों पर अंकुश पहली प्राथमिकता शासन की मंशा के अनुरूप फरियादी को मिलेगा तुरंत न्याय
पूँछ झाँसी~ नव आगंतुक थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने कार्यभार ग्रहण करते हुए पत्रकारों से कहा कि शासन की मंशा के अनुसार थाने पर आए हुए फरियादी की बात को गंभीरता से सुनकर अविलंब न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा अपराध और अपराधियों पर अंकुश पहली प्राथमिकता होगी थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार फरियादी को पूरा सम्मान दिया जाएगा और उनकी समस्या को सुनकर तुरंत विधिक कार्यवाही कर न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा सामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा साथ ही कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी पूँछ थाना प्रभारी का कार्यभार संभालने के बाद गणमान्य लोगों एवं पत्रकारों से परिचय किया गया समस्त थाना स्टाफ द्वारा नव आगंतुक थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे का स्वागत किया गया ।।