स्थानांतरण पर इंस्पेक्टर जे.पी. पाल को सैकड़ों लोगों ने दी भावभीनी विदाई 📍 पूंछ, झांसी — संवाददाता दयाशंकर साहू
थाना पूंछ के प्रभारी इंस्पेक्टर जे.पी. पाल के स्थानांतरण पर सोमवार को सैकड़ों लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। नवाबाद थाना प्रभारी के रूप में उनके पदस्थापन की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय जनता में मिश्रित भावनाएं देखने को मिलीं।
19 माह के यादगार कार्यकाल के बाद जब इंस्पेक्टर पाल ने पूंछ थाने को अलविदा कहा तो माहौल भावुक हो उठा। लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भावुक होते हुए इंस्पेक्टर जे.पी. पाल ने कहा—
> “19 माह कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। पूंछ क्षेत्र की जनता ने परिवार की तरह स्नेह और प्यार दिया, जिसे मैं जीवनभर नहीं भूलूंगा।”
विदाई समारोह में पूंछ ग्राम प्रधान लाखन सिंह यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरदीप सिंह गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर, धीरू यादव, अनुराग यादव, बलवान सिंह यादव (प्रधान ढेरा), मिथिलेश गुप्ता, पत्रकार अजय शुक्ल ‘अज्जू’, नरेंद्र सविता, सुनील तिवारी, रिंकू तिवारी, नीरज लखेरा, दयाशंकर साहू, विकास अग्रवाल, योगेश यादव, दीपक तिवारी, रामराजा राजपूत, निरपत सिंह राजपूत, गज्जू राजपूत, राहुल भारद्वाज, ओमप्रकाश कन्देले, दिनेश यादव सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
थाने के समस्त उपनिरीक्षक एवं पुलिस स्टाफ ने भी अपने लोकप्रिय प्रभारी को विदाई दी।