• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सीसीटीवी से निगरानी*

ByNeeraj sahu

Oct 4, 2025

*जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सीसीटीवी से निगरानी*

जालौन के कोंच नगर में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और किसी भी अप्रिय घटना को टालने के उद्देश्य से संवेदनशील इलाकों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों का मानना है कि इससे आम नागरिकों में विश्वास बढ़ेगा।

कोंच नगर में सीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने नगर के मुस्लिम बहुल इलाकों जैसे बजरिया, आजाद नगर और भगत सिंह नगर की गलियों में पैदल गश्त की। पुलिस की सख्त मौजूदगी से लोगों को सुरक्षा का एहसास हुआ और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया।

जिला प्रशासन ने बताया कि जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हर स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है, ताकि अफवाह फैलाने वालों या गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

यह विशेष सतर्कता पिछले सप्ताह बरेली में जुमे की नमाज के दौरान हुए विवाद और उसके बाद हुई हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर बरती जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

प्रशासन को विश्वास है कि सामुदायिक सहयोग और पुलिस की कड़ी निगरानी से जुमे की नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होगी।

रविकांत द्विवेदी (RK)रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in