• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्थायी लोक अदालत के रिक्त सदस्य पद हेतु आवेदन करें 14 अक्टूबर तक*

ByNeeraj sahu

Oct 2, 2025
स्थायी लोक अदालत के रिक्त सदस्य पद हेतु आवेदन करें 14 अक्टूबर तक*
———————-
        झांसी: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शरद चौधरी ने अवगत कराया है कि ऐसे व्यक्ति जो जन उपयोगी सेवाओं (जैसे यात्रियों या सामानों को जल, सड़क या जलमार्ग से ले जाने के लिए यातायात सेवायें, पोस्टल टेलीग्राफ या टेलीफोन सेवाए, किसी संस्था द्वारा जनता को बिजली, लाइट या जल की आपूर्ति की सेवाए, स्वच्छता या जन संरक्षण प्रणाली की सेवाए, अस्पताल या डिस्पेन्सरी में सेवाएं या बीमा सेवाएं) में पर्याप्त अनुभव रखते है, उनसे स्थायी लोक अदालत, झांसी के रिक्त सदस्य के एक पद हेतु आवेदन पत्र दिनांक 14 अक्टूबर 2025 तक आमंत्रित किये जा रहे है।
        उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता निर्धारित आवेदन पत्र भरकर अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, झांसी को संबोधित करते हुये दिनांक 14 अक्टूबर 2025 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी में सांय 04 बजे तक जमा कर सकते हैं।
Jhansidarshan.in