पत्नी के वाद पति ने भी की आत्महत्या परिवार बसने के पूर्व ही चढ़ा घरेलू हिंसा की भेंट
पूंछ झांसी कस्बा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेरसा में एक परिवार बसने के कुछ समय बाद ही खत्म हो गया रुपयों के लेन देन व घरेलू हिंसा बनी खत्म होने का कारण रविवार को पत्नी के वाद मंगलवार को पति ने अपने रिश्तेदार के यहां गले में फांसी का फंदा लगा कर अपनी जान दे दी एक साथ हुई एक ही परिवार में आत्महत्याओं से समूचे गांव में शोक व्याप्त है बताते चले कि ग्राम सेरसा निवासी मोहित 25 वर्ष को शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व महोबा जिला के ग्राम कुड़ार निवासी कीर्ति उम्र 21 वर्ष से सम्पन्न हुआ था शादी के महज डेढ़ साल बाद ही आखिर क्या हुआ ऐसा की दोनों पति पत्नी ने अपने गले से फांसी के फंदे को लगा कर अपनी जान देदी बताते चले कि मोहित की पत्नी कीर्ति ने रविवार को छत पर बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी जिसकी जानकारी जब पति मोहित एवं अन्य परिजनों को हुई तो सभी लोग घर पहुंच गए तो देखा कि कमरे की कुंडी अंदर से बन्द थी वहीं मायके पक्ष के लोगों का गुस्सा देखकर मृतक के बड़े भाई एवं मां सहित भाभी भी गांव में यहां बहा हो गए थे वहीं परिजनो ने आरोप लगाते हुए आज बताया कि घर पर कोई न होने के कारण कीर्ति के मायके पक्ष के लोगों के द्वारा भारी उत्पात मचाया पत्थर बाजी की साथ ही कमरे में रखे अलमारी को भी तोड़ दिया और समान को चोरी कर लिया मामले में विवाद को बढ़ता देख मोहित भी अपने एक रिश्तेदारी में पण्डोखर मध्य प्रदेश पहुंच गया आरोप हैं कि मायके पक्ष के लोगों के द्वारा पोस्टमार्टम में भी ससुराल पक्ष के लोगों को नहीं आने दिया घटना से क्षुब्द होकर अपने रिश्तेदारी में ही मंगलवार को मोहित ने बन्द कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी घटना के वाद गांव में मातम फैल गया वही गांव के ग्राम प्रधान सहित परिवारजनों ने मंगलवार को देर रात्रि कीर्ति का शव अपनी सुपुर्दगी में लेकर अंतिम संस्कार किया वही बुधवार को दोपहर के समय मोहित के शव को भी पोस्टमार्टम के वाद गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। रुपए का लेन देन बना परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ माह बाद कीर्ति के भाई के द्वारा किसी आवश्यकता कें चलते एक लाख रुपए हाथ उधारी पर लिए थे एक वर्ष बीत जाने पर भी वापिस नहीं किए जब कीर्ति ने रुपए मांगे तो मायके पक्ष के लोग रुपए देने से कतराने लगे और ज्यादा मांगने पर कीर्ति को आत्महत्या करने को उकसाने लगे कीर्ति की मृत्यु के वाद लाठी डंडों को साथ लाकर इतनी दहशत फैलाई कि मोहित को भी आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा कारण जो भी हो लेकिन एक परिवार अपने जीवन में व्यवस्थित होने पूर्व ही दम तोड़ गया।