सितम्बर माह – 2025 में सतर्कता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान
आज दिनांक 29.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा झाँसी मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों को सितम्बर माह के दौरान उनके सतर्कता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य हेतु संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री अनिरुद्ध कुमार जी ने कहा कि रेल संचालन एक अत्यंत संवेदनशील कार्य है, जिसमें सतर्कता और त्वरित निर्णय अत्यधिक महत्वपूर्ण है। समय-समय पर ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित करना न केवल उनके कार्य की सराहना है बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करता है।
इस क्रम में मंडल के अधीन कार्यरत निम्नलिखित कर्मचारियों को आज संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया I
1. श्री प्रदीप श्रीवास मुख्य टिकट निरीक्षक, खजुराहो
2. श्री दिनेश कुमार उपाध्याय, स्टेशन प्रबंधक, बिरलानगर
3. श्री कुलदीप सिंह, ट्रेन मेनेजर, ग्वालियर
4. श्री नीरज कुमार ट्रेन मेनेजर, झाँसी
5. श्री अनिल कुमार जाटव ट्रेन मेनेजर, झाँसी
6. श्री विकास माझी, ट्रेन मेनेजर, झाँसी
7. श्री हरिकेश मीना सहायक लोको पायलट, झाँसी
8. श्री अशोक कुमार सहायक लोको पायलट, झाँसी
9. श्री अमित कुमार सोनकर, ट्रेक मैन, मटौंध
10. श्री संजीव कुमार ट्रेक मैन, सिथौली
11. श्री बसंत रजक ट्रेक मैन, सिथौली
मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि भविष्य में भी वे सतर्कता, जिम्मेदारी एवं उत्कृष्ट कार्य करने में अपना योगदान देते रहेंगे।
संरक्षा पुरस्कार के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री नन्दीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर(समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (OP) श्री शिवम् श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे संजय कुमार तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन उपस्थित रहे I
(2) *झांसी मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा-2025 का समापन समारोह*
राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आज दिनांक 29-9-2025 को अधिकारी वर्ग की राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ राजभाषा प्रतियोगिता कार्यक्रमों का समापन अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) श्री प्रेम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
राजभाषा पखवाड़े के दौरान, हिंदी भाषा के महत्वव और उसके प्रयोग और प्रसार को बढ़ावा देने के लिए मंडल पर कई प्रतियोगिता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसमें हिंदी निबंध लेखन, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, हिंदी वाक् प्रतियोगिता एवं राजभाषा प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं शामिल रहीं ।
राजभाषा पखवाड़े का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता और अभिरूचि बढ़ाना है । इस दौरान बल दिया गया की कार्यालयीन कार्यों को राजभाषा हिंदी में करना चाहिए जिससे मंडल राजभाषा के प्रयोग व प्रसार में हमेशा अग्रणी बना रहे ।
श्री शर्मा ने कहा की हिंदी भाषा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए काम करें और अपनी इस प्रतिबद्धता को बनाये रखे । हम सभी अपने-अपने कार्यालयों का कार्य हिंदी में ही करें और अपने नैतिक व सांविधिक दायित्वोंन का निर्वहन करते हुए राजभाषा हिंदी का प्रयोग व प्रसार बढ़ाएं इसी में राजभाषा की सफलता सन्निहित है I
प्रतियोगिता का संचालन श्री मनोज कुमार सिंह राजभाषा अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी ने किया।
(3)स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत झाँसी मण्डल पर खाद्य इकाइयों में चला व्यापक स्वच्छता अभियान
झाँसी, 29.09.2025। स्वच्छता ही सेवा–2025 “स्वच्छोत्सव” अभियान के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, उरई, खजुराहो, छतरपुर समेत झाँसी मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर आज खाद्य इकाइयों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस अवसर पर बेस किचन, फूड स्टॉल, रिफ्रेशमेंट रूम और पेंट्री कारों में व्यापक साफ-सफाई की गई तथा यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने का संकल्प लिया गया।
मण्डल प्रशासन के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान न केवल परिसर की गहन सफाई की गई बल्कि खाद्य सामग्री तैयार करने और परोसने वाले स्थानों को भी स्वच्छ और स्वास्थ्यकर बनाए रखने पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को परोसा जाने वाला भोजन पूरी तरह स्वच्छ, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित हो।
यात्रियों को स्वच्छता के महत्व से जोड़ते हुए स्टेशनों पर कूड़ेदान का सही उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं यात्रियों से संवाद कर यह संदेश दिया कि साफ-सुथरा वातावरण केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सभी की सामूहिक भागीदारी से ही संभव है।
अभियान के अंतर्गत स्टेशनों पर लगे फूड स्टॉल और रिफ्रेशमेंट रूम संचालकों को भी निर्देशित किया गया कि वे नियमित अंतराल पर स्वच्छता बनाए रखें, कार्यस्थलों पर दस्ताने और टोपी का प्रयोग करें तथा यात्रियों को पैक और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री ही उपलब्ध कराएँ।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि इस प्रकार की स्वच्छता गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी और रेल यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ तथा स्वास्थ्यकर वातावरण उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।