• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

“सभी के लिए न्याय: कानूनी सहायता के माध्यम से” विषय पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न* 

ByNeeraj sahu

Sep 29, 2025
*”सभी के लिए न्याय: कानूनी सहायता के माध्यम से” विषय पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न*
——————-
         बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के फाइन एंड आर्ट विभाग में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 2025 के अवसर पर“सभी के लिए न्याय: कानूनी सहायता के माध्यम से”विषय पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन ललित कला विभाग बुंदेलखंड विश्विद्यालय में किया गया ।
       यह कार्यक्रम माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी श्रीमती कमलेश कच्छल जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, उनके प्रेरणादायी मार्गदर्शन एवं संवेदनशील नेतृत्व ने ही इस आयोजन को सार्थक दिशा प्रदान की गई।
        इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी श्री शरद कुमार चौधरी, विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. श्वेता पांडे (विभागाध्यक्ष, फाइन आर्ट) एवं डॉ. प्रशांत मिश्रा (विभागाध्यक्ष, विधि विभाग) विशेष रूप से मौजूद रहे।
     अपर जिला जज/सचिव ने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति के विषय पर छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने विधिक साक्षरता और न्याय तक पहुँच के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव साझा किए तथा छात्राओं को प्रेरित किया कि वे समाज में न्याय के प्रसार और विधिक जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
     इस अवसर पर प्रदर्शित कला एवं फोटोग्राफी कृतियों ने न केवल न्याय तक पहुँच के संवेदनशील पहलुओं को उजागर किया बल्कि सामाजिक चेतना को भी बल दिया।
      कार्यक्रम की सफलता में वरिष्ठ लिपिक श्री आदिल जाफरी एवं पराविधिक स्वयंसेवक सौम्या सोनी का विशेष योगदान रहा।
Jhansidarshan.in