मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने विभिन्न कार्यस्थलों का किया निरीक्षण
*डीआरएम ने कर्मचारियों के साथ किया संवाद, कार्यप्रणाली का लिया जायजा*
*वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक, व्यवस्थाओं को परखा
गढ़मऊ में बन रहे मालगोदाम , पारीछा स्टेशन के साथ समपार फाटक का भी लिया जायजा
मंडल रेल चिकित्सालय का भी किया औचक निरीक्षण
झाँसी, 05.09.2025। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन झाँसी मंडल के विभिन्न कार्यस्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी लिया।
निरीक्षण की शुरुआत कंट्रोल रूम से हुई, जहाँ उन्होंने समयपालनता सुनिश्चित करने तथा संरक्षित ढंग से ट्रेन संचालन करने के निर्देश दिए। श्री कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधाजनक यात्रा भारतीय रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री कुमार ने मानसून को आवश्यक सावधानियों को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने रेल मदद पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि इससे हम अपने ग्राहकों को और बेहतर सुविधाएँ प्रदान कर पाएंगे।
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने वैगन रिपेयर डिपो (Wagon Repair Depot) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यप्रणाली का विस्तार से अवलोकन किया तथा कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने डिपो परिसर में स्वच्छता, सुरक्षा मानकों के पालन, उपकरणों के समुचित रखरखाव एवं कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपायों के अनुपालन पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैगनों की तकनीकी जाँच, मरम्मत, पहियों एवं बोगियों की स्थिति, साथ ही सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता एवं उनकी कार्यशीलता की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक वैगन की मरम्मत उच्च गुणवत्ता और पूर्ण सुरक्षा मानकों के अनुरूप की जाए, जिससे मालगाड़ियों का संचालन निर्बाध, समयबद्ध एवं संरक्षित ढंग से हो सके।
निरीक्षण क्रम में श्री कुमार ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 1 पर स्थित रिटायरिंग रूम, क्लॉक रूम, पे-एंड-यूज़ टॉयलेट तथा खानपान स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही फूड कोर्ट और फूड प्लाज़ा का भी जायज़ा लिया। उन्होंने ‘नो बिल, नो पे’ व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए तथा साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशन पर पी ई टी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन के बारे में सभी विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा गढ़मऊ में बन रहे मालगोदाम के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और तय समय सीमा में कार्य पूरा करने को कहा।
श्री कुमार ने संरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण समपार फाटक संख्या 123 और पारीछा स्टेशन का भी सघन निरीक्षण किया।
तदोपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा मंडल रेल चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का भी औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों का हालचाल जाने के साथ ही साफ सफाई , टॉयलेट और अन्य आधारभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया और उन्हें बेहतर करने हेतु निर्देशित किया। मरीजों की असुविधाओं का होना अस्वीकार्य है।
*बायोमेट्रिक प्रणाली से पारदर्शिता होगी सुनिश्चित**झांसी मंडल में टीटीई स्टाफ के लिए बायोमेट्रिक साइन ऑन एवं साइन ऑफ प्रणाली की शुरुआत*
झांसी, 05.09.2025। रेलवे बोर्ड द्वारा सभी जोनों को टीटीई लॉबी में टिकट चेकिंग स्टाफ का साइन ऑन एवं साइन ऑफ बायोमेट्रिक प्रणाली से करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन स्थित टीटीई लॉबी में बायोमेट्रिक प्रणाली द्वारा साइन ऑन एवं साइन ऑफ की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।
झांसी मंडल में कुल 12 टीटीई लॉबी संचालित हैं। इनमें से पहली शुरुआत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर की गई है। अगले कुछ दिनों में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, ललितपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी एवं उरई स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि बायोमेट्रिक प्रणाली के लागू होने से टिकट चेकिंग स्टाफ के कार्य में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित होगी तथा समयबद्धता बनाए रखने में भी सुविधा होगी।
दिनांक 05 सितम्बर 2025
दिनांक 04 सितम्बर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान 104 मामलों से ₹65,695/- का जुर्माना वसूला गया तथा बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी कार्यवाही की गई। साथ ही यात्रियों को यह भी समझाया गया कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखी गईं, जिससे स्पष्ट है कि जागरूकता बढ़ने पर अधिक से अधिक यात्री टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित हुए।
इस चेकिंग अभियान में श्री मनोहर लाल मीणा (CTI/HQ), श्री अरुण सचान (Dy. CTI), श्री राजेन्द्र यादव (Hdtc), श्री सालनी दुरीया (Sr. CCTC), श्री एस.के. शर्मा (CTI), सुश्री आरती तमोरी, श्री रमेश कुमार (Dy. CTI) आदि स्टाफ सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।
झांसी मंडल यात्रियों से अपील करता है कि वे सदैव मान्य टिकट के साथ ही यात्रा करें। बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध
झाँसी, 05 सितम्बर 2025।
आगामी PET परीक्षा 2025 के दृष्टिगत अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में किया जाएगा।
विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है –
1. वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VGLJ) से प्रयागराज (PRYJ) via कानपुर (CNB)
दिनांक: 05.09.2025 एवं 06.09.2025
प्रस्थान समय: 18:20 बजे
ठहराव: चिरगांव (CGN), मोंठ, एट (AIT), उरई (ORAI), कालपी (KPI), पुखरायां (PHN), भीमसेन (BMZ) – प्रत्येक स्टेशन पर 02 मिनट।
2. वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VGLJ) से गोविंदपुरी (GOY)
दिनांक: 07.09.2025
प्रस्थान समय: 18:50 बजे
ठहराव: उरई (21.10-21.22), पुखरायां (22.00-22.02), भीमसेन (23.45-23.47) ,गोविंदपुरी(20.00) बजे पहुंचेगी।
3. वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VGLJ) से गोविंदपुरी (GOY)
दिनांक: 06.09.2025 एवं 07.09.2025
प्रस्थान समय: 13:30 बजे
ठहराव: उरई (15.13-15.15), पुखरायां (16.03-16.05), भीमसेन (17.10-1712) ,गोविंदपुरी(18.10) बजे पहुंचेगी।
4. वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VGLJ) से प्रयागराज (PRYJ)
दिनांक: 06.09.2025 एवं 07.09.2025
प्रस्थान समय: 15:25 बजे
ठहराव: मऊरानीपुर (16.25-16.27), महोबा (17.50-17.52), बांदा (19.00-19.05), अतर्रा (19.50-19.52), चित्रकूट धाम कर्वी (20.30-20.32), मानिकपुर (21.30-21.32), शंकरगढ़ (22.40-22.42), प्रयागराज (00.30) – पहुंचेगी।
5. वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VGLJ) से प्रयागराज (PRYJ)
दिनांक: 06.09.2025 एवं 07.09.2025
प्रस्थान समय: 21:30 बजे
ठहराव: मऊरानीपुर (22.30-22.32), महोबा (23.50-23.52), बांदा (01.10-01.15), अतर्रा (01.40-01.42), चित्रकूट धाम कर्वी (03.05-03-07), मानिकपुर (04.10-04.12), शंकरगढ़ (05.30-05.32), प्रयागराज (07.15) बजे पहुंचेगी।
Note-1.दिनांक 6 सितंबर 2025 एवं 7 सितंबर 2025 को झांसी बांदा मेमो ट्रेन को उसके निर्धारित समय 12:30 के स्थान पर 13:30 बजे संचालित किया जाएगा l इसके साथ ही इस ट्रेन को चित्रकूट धाम कर्वी तक विस्तारित भी किया गया है यह ट्रेन वापसी में चित्रकूट धाम कर्वी से समय 21:00 बजे संचालित होगी l
2. दिनांक 6 सितंबर 2025 एवं दिनांक 7 सितंबर 2025 को झांसी मानिकपुर मेमो ट्रेन अपने निर्धारित समय 1725 के स्थान पर 1830 को चलेगी l
प्रेस विज्ञप्ति – 04 (संशोधित) दिनांक 05.09.2025
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि गाड़ी संख्या 18237 -18238 कोरबा –अमृतसर- बिलासपुर एक्सप्रेस का सोनागिर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है जिसका विवरण निम्नवत है –
गाडी संख्या
स्टेशन पर ठहराव
समय
प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक
18237
(कोरबा –अमृतसर) (प्रतिदिन)
सोनागिर
12:50-12:52
कोरबा से 07.09.2025 एवं सोनागिर पर ठहराव दिनांक- 08.09.2025 को |
18238
(अमृतसर-बिलासपुर) (प्रतिदिन)
11:57-11:59
अमृतसर से 07.09.2025 एवं सोनागिर पर ठहराव दिनांक- 08.09.2025 को |
सोनागिर स्टेशन पर ठहराव के कारण ट्रेन के समय में भी उल्लिखित स्टेशनों पर संशोधन किया जाएगा जिसका विवरण निम्नवत है –
इस ठहराव के कारण गाड़ी संख्या 18237 एवं 18238 के विभिन्न स्टेशनों पर समय में आंशिक संशोधन किया गया है, जो दिनांक 07 सितम्बर 2025 से लागू होगा।
संशोधित समय इस प्रकार हैः
गाड़ी संख्या 18238
दतिया (DAA): आगमन 12:13, प्रस्थान 12:15
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VLJ): पूर्व समयानुसार कोई परिवर्तन नहीं
गाड़ी संख्या 18237
डबरा (DBA): आगमन 13:07, प्रस्थान 13:09
ग्वालियर (GWL): आगमन 13:45, प्रस्थान 13:47
मुरैना (MRA): आगमन 14:16, प्रस्थान 14:18
नोटः ट्रेनों की समय-सारणी से सम्बन्धित जानकारी हेतु हेल्पलाइन 139 या Rail Madad Mobile App या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.