राज्य मंत्री, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन श्री असीम अरूण जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 06 सितंबर को
झांसी: \ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन असीम अरूण जी के जनपद झांसी के भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 06 सितम्बर 2025 को राज्यमंत्री जी प्रातः 10 बजे माधव स्मृति भवन संघ कार्यालय, झोकनबाग दीपक डेरी के पास निकट इलाइट चौराहा, 10:45 बजे कचहरी चौराहा स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण, 11 बजे
श्री मथुरा प्रसाद जी राजगढ़, 33 बटालियन पी.ए.सी. स्थित आवास, अपराह्न 12 बजे पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन, सायं 05 बजे सामुदायिक केन्द्र शिलान्यास, झांसी तथा रात्रि 08 बजे प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव, मेला ग्राउण्ड, मऊरानीपुर में प्रतिभाग करेंगे ।