क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए पार्षदों ने कोतवाली प्रभारी को किया सम्मानित
गरौठा झांसी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के द्वारा नगर एवं कोतवाली क्षेत्र में शांति व्यवस्था भय मुक्त समाज एवं अपराधों पर अंकुश लगाएं रखने पर कस्बा के पार्षद गणों के द्वारा फूल मालाएं पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षदों ने कहा की कोतवाली प्रभारी एवं कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगा है तथा अपराधों में कमी आई है क्षेत्र की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है। सम्मानित करने वाले पार्षदों में चंद्रभान खटीक फजल अहमद शैलेश गुप्ता एवं आकाश गुप्ता मौजूद रहे। एवं पत्रकार रिंकू सेंगर, मुबीन खान, राजकुमार तिवारी, आनंद पाठक मौजूद रहे।