पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध खनन करते हुए बालू से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा
गरौठा झांसी ।। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जसवंतपुरा की घसान नदी में चोरी छुपे अवैध रूप से ट्रैक्टर के द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जैसे ही मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई पुलिस वल एवं नायब तहसीलदार के साथ मुखबिर के बताए हुए स्थान पर बिना देर किए हुए छापा मार कर एक आयशर ट्रैक्टर धर दबोचा वहीं जंगल का फायदा उठाकर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर कोतवाली लाकर खड़ा कर दिया जिसके पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस की इस कार्यवाही से बालू का अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि किसी भी हाल में बालू का अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा अवैध खनन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट कृष्ण कुमार गरौठा