• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ग्राम कायला में कच्चा मकान गिरने से तीन लोग गंभीर घायल झाँसी रेफर*

ByNeeraj sahu

Aug 31, 2025

ग्राम कायला में कच्चा मकान गिरने से तीन लोग गंभीर घायल झाँसी
रेफर
एमएलसी प्रतिनिधि एवं एसडीएम पहुंचे मौके पर

पूँछ झाँसी ~ थाना पूंछ क्षेत्र के ग्राम कायला में रविवार सुबह 4 बजे एक कच्चा मकान भर-भरा कर गिर पड़ा मलबे में दबकर गृह स्वामी मंगल सिंह पाल (60) उनकी पत्नी उषा देवी (55) पुत्री रश्मि (35) व रश्मि के दो मासूम बच्चे कनिष्क (3)और कारस डेढ़ बर्ष घायल हो गया चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से मोठ अस्पताल भिजवाया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल मंगल सिंह उनकी पत्नी उषा देवी पुत्री रश्मि को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया दोनों बच्चों की स्थिति सामान्य होने के कारण उनका उपचार मोठ अस्पताल में ही कराया गया हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण में अफरा तफरी मच गई घायल के भतीजे उमेश पाल ने बताया कि मकान काफी पुराना और कच्चा बना था रात में पूरा परिवार एक ही कमरे में सो रहा था सुबह अचानक मकान भरभराकर गिर गया और पूरा परिवार बच्चों सहित मलबे में दब गया कुछ दिन पहले ही रश्मि अपने मायके आई हुई थी और उनके दोनों बच्चे भी उनके साथ थे सूचना मिलने पर एसडीएम मोठ अवनीश तिवारी पहले मोठ अस्पताल पहुंचे उन्होंने डॉक्टरो से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और झांसी मेडिकल कॉलेज प्रशासन से संपर्क कर तीनों गंभीर घायलों को वहां भर्ती कराने की व्यवस्था कराई इसके बाद एसडीएम ग्राम कायला पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली उन्होंने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए तथा आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव शासन द्वारा मदद उपलब्ध कराई जाएगी ।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू

Jhansidarshan.in