• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक कमिश्नरी सभागार में 12 सितंबर को*

ByNeeraj sahu

Aug 30, 2025
*सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक कमिश्नरी सभागार में 12 सितंबर को*
———————
       झांसी:  सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण श्री ए०के० त्रिवेदी ने सूचित किया है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, झॉसी की बैठक दिनांक 12 सितंबर 2025 को अपरान्ह 04 बजे से कमिश्नरी सभागार में आयोजित की जाएगी।
        उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में सम्माग के अराष्ट्रीयकृत मार्गों पर स्थाई नवीन अनुज्ञापत्र, अराष्ट्रीयकृत मार्गों के मार्ग प्रवर्धन एवं परमिट पर वाहन पृष्ठांकन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों एवं मोटरवाहन अधिनियम 1988 की धारा 86 के प्रकरणों सहित अन्य विविध एवं तात्कालिक प्रकरणों पर विचार किया जायेगा। सम्बन्धित व्यक्ति स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
Jhansidarshan.in