*मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक नवीन आयुक्त सभागार में 02 सितम्बर को*
———————
झांसी: संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री मनीष चैधरी ने अवगत कराया है कि मण्डल के औद्योगीकरण को दृष्टिगत रखते हुये उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शासन से हस्ताक्षरित एमओयू इकाइयों तथा पूर्व से स्थापित औद्योगिक इकाइयों के स्थापनार्थ/संचालनार्थ आ रही समस्याओं के निवारण हेतु मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक दिनांक 02 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को अपरान्ह 05 बजे नवीन आयुक्त सभागार में आयोजित की जाएगी।