• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कार्यक्रम में सुबोध खाण्डेकर, मुन्नालाल कुशवाहा, संजय भारती सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।

ByNeeraj sahu

Aug 28, 2025
(1)

पदमभूषण मेजर ध्यानचन्द के आगामी जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर चल रही सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में आज रोमांचक मुकाबले खेले गए। विशिष्ट अतिथि हॉकी खिलाड़ी अशोक सेन पाली की मौजूदगी में बालिका वर्ग के पहले मैच में ध्यानचन्द स्टेडियम और महादेवी वर्मा एकादश 2-2 गोल से बराबरी पर रही। दूसरे मैच में एलबीएम हॉकी अकादमी ने महारानी लक्ष्मीबाई एकादश को 3-1 से हराया। अंडर-16 बालक वर्ग में एलवीएम हॉकी अकादमी ने ध्यानचन्द एकादश को 7-5 से पराजित किया, वहीं जमन लाल शर्मा एकादश ने केडी सिंह बाबू एकादश को 5-4 से मात दी।

इसी क्रम में रेल कर्मचारियों की स्व. कालीचरन फुटबॉल प्रतियोगिता में भी आज रोमांचक मुकाबले हुए। कमर्शियल एवं स्टोर विभाग का मैच बराबरी पर छूटा, अंकों के आधार पर कमर्शियल ने फाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में वर्कशॉप इलेवन ने ऑपरेटिंग को 3-1 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। टीम की ओर से सदानंद, हेमंत और हिमांशु ने एक-एक गोल किया। प्रतियोगिता का फाइनल 29 अगस्त को सुबह 10 बजे खेला जाएगा।

इस अवसर पर रेल संस्थान के उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, संजीव परिहार, अनिरुद्ध यादव सहित अनेक पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने किया तथा आभार संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

(2)

झांसी मंडल में पैसेंजर और मेमू ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान

मऊरानीपुर स्टेशन पर कार्रवाई

झांसी मंडल में पैसेंजर एवं मेमू ट्रेनों में चलाए जा रहे विशेष टिकट चेकिंग अभियान के तहत मऊरानीपुर स्टेशन पर सघन चेकिंग की गई। इस दौरान 85 प्रकरण पकड़े गए और ₹29,407 का जुर्माना वसूल किया गया। चेकिंग टीम में मुख्य टिकट निरीक्षक मुख्यालय श्री मनोहर लाल मीणा एवं श्री साकेत यादव के नेतृत्व में नीलम सिंह, अलका श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा, अभिषेक मीणा, राहुल गुप्ता, राम मनोहर एवं शाहनवाज सक्रिय रूप से शामिल रहे।

बांदा स्टेशन पर अभियान

इसी क्रम में बांदा स्टेशन पर भी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यहां कुल 64 प्रकरणों से ₹34,210 का राजस्व प्राप्त किया गया। इस चेकिंग कार्य में विनय श्रीवास्तव, तारिक हुसैन, आर.के. दुबे, कुलदीप, निखिल आदि टिकट निरीक्षक उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाया।

रागौल स्टेशन पर जागरूकता

इसके अतिरिक्त रागौल स्टेशन पर भी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यहां यात्रियों को चेकिंग स्टाफ द्वारा जागरूक किया गया और उन्हें यह संदेश दिया गया कि यात्रा सदैव वैध टिकट के साथ ही करें। रेल प्रशासन का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना ही नहीं बल्कि जनता को नियमों का पालन कराने और सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा हेतु प्रेरित करना भी है।

मंडल में बिना टिकट एवं अनियमित रेल यात्रियों पर जबरदस्त करवाई जारी है। रेल प्रशासन ने पुनः स्पष्ट किया है कि बिना टिकट या अनुचित टिकट से यात्रा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों से अपेक्षा है कि वे अपनी सुविधा एवं सम्मानजनक यात्रा के लिए समय पर टिकट अवश्य लें।

(3)

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे में अपरिहार्य अनुरक्षण  कारणों से निम्नलिखित गाडियों के संचालन में निम्न अनुसार परिवर्तन किया जा रहा है :

रद्दीकरण
1. गाड़ी सं 12751 नांदेड-जम्मू तवी एक्स (यात्रा आरंभ तिथि अनुसार दि: 29.8.25) को रद्द रहेगी I
2.गाड़ी सं 11077 पुणे जम्मू तवी एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ तिथि अनुसार दि: 29.8.25) को रद्द रहेगी I
3.गाड़ी सं 12919 डॉ अंबेडकर नगर – श्री वैष्णो देवी धाम कटरा मालवा एक्स (यात्रा आरंभ तिथि
अनुसार दि: 29.8.2025) को रद्द रहेगी I
4.गाड़ी संख्या 16317 कन्याकुमारी श्री वैष्णो देवी धाम कटरा हिमसागर एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ तिथि अनुसार दि: 29.8.2025) को रद्द रहेगी I
5. गाड़ी संख्या 12920 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा – नई दिल्ली एक्सप्रेस यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 29.8.2025 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्दीकरण / शोर्ट औरिजनेट –

1. गाड़ी संख्या 22706 जम्मू तवी – तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 29.8.2025 जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के स्थान पर दिल्ली सफदर गंज से प्रारंभ होगी ।
2. गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी- पुणे झेलम एक्सप्रेस यात्रा आरंभ तिथि 29.08.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन जम्मू तवी के स्थान पर अंबाला स्टेशन से प्रारंभ होगी I
3. गाड़ी संख्या 20848 कैप्टन तुषार महाजन -दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 29.8.2025 को प्रारंभ होकर निजामुद्दीन स्टेशन से प्रारंभ होगी I
4. गाड़ी संख्या 16032 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा-मद्रास अंडमान एक्सप्रेस यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 29.8.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन श्री वैष्णो देवी धाम कटरा के स्थान पर  निजामुद्दीन स्टेशन से प्रारंभ होगी I

(4)

फ्रंट लाइन स्‍टाफ के बैज पर नाम, पदनाम द्विभाषी होना अनिवार्य: मंडल रेल प्रबंधक

मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, झांसी की 178वीं बैठक संपन्न

महत्‍वपूर्ण सूचनाएं प्रदर्शित करने से पूर्व राजभाषा विभाग को दिखाने पर जोर

झांसी, 28.08.2025। उत्तर मध्य रेलवे, झांसी रेल मंडल राजभाषा समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक झांसी श्री दीपक कुमार सिन्हा की अध्‍यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 178वीं बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस रुम में आयोजित किया गया। बैठक में राजभाषा के प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने अपने अध्‍यक्षीय भाषण में कहा कि राजभाषा संबंधी कार्य काफी संतोषजनक ढंग से निष्‍पादित किए जा रहे हैं। जनसामान्‍य से जुड़ी सूचनाओं को द्विभाषी रूप में जारी कर प्रदर्शित किया जाए। श्री सिन्हा द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि स्‍टेशन परिसर में लगाए जाने वाले विज्ञापन बोर्ड तथा अन्‍य बोर्ड या तो हिंदी में हों या फि‍र अंग्रेजी-हिंदी दोनों भाषाओं में हों। फ्रंट लाइन स्‍टाफ के बैज पर नाम, पदनाम  भी अनिवार्यत: हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी होना  चाहिए।

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी/अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्‍फ्रा.) श्री पी.पी.शर्मा ने कहा कि कार्यालय में प्रयोग किए जा रहे सभी कंप्‍यूटरों तथा लैपटाप पर हिंदी का प्रयोग अनिवार्यत: सुनिश्चित किया जाए। कंप्‍यूटर पर हिंदी पत्राचार के टेम्‍पलेट तैयार करें। यह कार्य को आसान बनाएगा। महत्‍वपूर्ण सूचनाएं प्रदर्शित करने से पहले एक बार उन्‍हें राजभाषा विभाग को अवश्य दिखाएं जिससे भाषा की शुद्धता बनी रहे।

बैठक में समिति द्वारा रिपोर्टों की समीक्षा तथा पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाई पर चर्चा की गई। सदस्यों द्वारा राजभाषा के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न सुझाव दिए गए। इससे पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों का स्वागत राजभाषा अधिकारी/ मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सचिव श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया। आभार वरिष्ठ अनुवादक श्रीकांत शर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नंदीश शुक्ल समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in