कांग्रेस संगठन को मज़बूती प्रदान करने हेतु बैठकों का दौर शुरू
झांसी! शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा झांसी के विभिन्न क्षेत्रों में संगठन सृजन कार्यक्रम के अर्न्तगत शहर के विभिन्न हिस्सों में और प्रदेश कांग्रेस द्वारा दिए जा रहे निर्देशों के अनुपालन में ताबड़तोड़ बैठकों को अंजाम देकर संगठन को मज़बूत प्रदान करने सूत्र अमल में लाया गया।
हंसारी में रणजीत सिंह जूदेव ब्लाक में शिखा तिवारी की अध्यक्षता, तालपुरा में बेनीबाई ब्लाक में नरेश पहलवान की अध्यक्षता, डैरू भौंडेला में गोविन्द दास रिछारिया ब्लाक में सोम त्रिवेदी की अध्यक्षता, मेवाती पुरा में लक्ष्मण दास कदम ब्लाक में घनश्याम आर्य की अध्यक्षता, सीपरी बाजार में द्ददा ध्यान चंद ब्लाक में विवेक गुप्ता की अध्यक्षता और पुलिया नं0 9 में पूर्व सांसद सुजान सिंह बुन्देला ब्लाक में प्रीति श्रीवास की अध्यक्षता में ताबडतोड़ बैठक कर शहर कांग्रेस कमेटी ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि वो अब बूथ तक संगठन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्व है।
पूर्व विधायक बेनी बाई ब्लाक में प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि स्थानीय मुददे और आम जन की समस्याओं को हमको घर घर जाकर जानना है और जनता को उनसे मुक्ति दिलाने के लिए संधर्ष का रास्ता अपनाना होगा। जनता परेशान है। प्रशासन सो रहा है और जनता बदहाल है। शहर भर में घरों में पानी भर रहा है और जनप्रतिनिधि और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुॅह मोड रहे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी जिम्मेदारी का उनको अहसास करायें।
शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा बारिश में सड़कों का बुरा हाल है। झांसी का मुख्य चौराहा भी उससे बच नही सका है। सड़कें खोद कर बारिश के मौसम में छोड़ दी गयी हैं। किसी-किसी वार्ड में बनी हुई, एपेक्स डले हुए सड़क से उखाड़ कर नये एपेक्स डाल दिए गये हैं लेकिन जहां सड़क की ज़रूरत थी कि वहां एपेक्स डाले जायें वहां एपेक्स नहीं डाले गये। इनके मानक ही समझ से बाहर हैं।
राहुल रिछारिया ने कहा कि हम जनता की आवाज़ बन कर जनता को समस्याओं से निजात दिलवायेंगे। प्रशासन में कोई सुनने वाला नहीं है। नाले उफन रहे हैं, पानी घरों में भर रहा है, गृहस्थी तहस-नहस हो रही है लेकिन जनता की परेशानियों से किसी का कोई सरोकार नहीं है।
बैठकों में पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राहुल रिछारिया, अरविन्द बब्लू, भरत राय, श्रीराम बिलगैंया, देवी सिंह कुशवाहा, वैभव बटटा, अखिलेश गुरूदेव, शंभू सेन, अखलाक मकरानी, इन्दिरा रायकवार, सोहन तिवारी, अजय तिवारी, हरिओम श्रीवास, बृजमोहन, करूणा निधि, डा0 काशीराम बिटौरिया, पार्षद जाविर, माबूद चौधरी, पार्वती चौधरी, रजनी शाक्या, पंकज मिश्रा, सोहन तिवारी, सुरेन्द्र श्रीवास, पंकज वर्मा, संकल्प अग्रवाल, रशीद मंसूरी, राजकुमार सेन, हाफिज शहनवाज़, एम सी वर्मा, अशोक कुमार, पवन कोरी, पूरन मिश्रा, अशोक कंसोरिया, दिनेश वर्मा, दिलीप कुमार, कालीचरण, सूरज प्रकाश राय, इदरीस, घनश्याम स्वरूप, रवि शंकर, अहमद रजा, बदरूददीन, मज़हर अली और अनेकों कांग्रेसजन शामिल रहे।