• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*प्रधानमंत्री की मन की बात से प्रेरित होकर निकाली विशाल यात्रा*

ByNeeraj sahu

Aug 11, 2025

प्रधानमंत्री की मन की बात से प्रेरित होकर निकाली विशाल यात्रा

पूंछ झांसी कस्बा पूंछ से आज विशाल वाहनों के काफिला उरई से गढ़ बुंदेलखंड की प्राचीन राजधानी गढ़कुंडर के लिए सैकड़ों की संख्या में शामिल वाहनों का काफिला जो कि उरई से मध्यप्रदेश निवाड़ी जिले में स्थित बुंदेलखंड की प्रथम बुंदेला राजधानी के लिए रवाना हुई मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी स्व0 उदय सिंह पिंडारी के सुपुत्र सुभाष पिंडारी के आवाहन पर निकाली गई यात्रा का खंगार समाज के लोगों एवं भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया वही कस्बा पूंछ में बस स्टैंड पर यात्रा के आयोजक सुभाष पिंडारी सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारियों को बुलडोजर के माध्यम से फूलों का बड़ा हार पहनाया गया वही आयोजक द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री के मन की बात में जिक्र करते हुए कहा था कि युवाओं को ऐतिहासिक स्मारकों एवं धरोहरों से जुड़कर रहना चाहिए साथ ही बताया उसी बात से प्रेरित होकर विशाल यात्रा का आयोजन किया गया हैं यात्रा में मुख्य रूप से आन्नदी कुमारी परिहार, मंडल अध्यक्ष गुरदीप सिंह गुर्जर, राजेश सिंह सेंगर, दीपक राम तिवारी,ज्ञगेश यादव,राजा यादव जौरा, रामराजा राजपूत, दुष्यन्त सिंह राजपूत, नरेन्द्र यादव, निर्पत राजपूत, गजराज राजपूत, रामू परिहार, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू

Jhansidarshan.in