• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चयनित 64 युवक एवं 67 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण विकास भवन सभागार में किया गया

ByNeeraj sahu

Aug 4, 2025
चयनित 64 युवक एवं 67 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण विकास भवन सभागार में किया गया
झाँसी: युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में जनपद के समस्त विकासखण्डों से ग्राम पंचायतों में गठित युवक एवं महिला मंगल दलों में से वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित 64 युवक एवं 67 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण विकास भवन सभागार में किया गया।
       प्रोत्साहन सामग्री वितरण समारोह में मा० अध्यक्ष, जिला पंचायत श्री पवन गौतम, मा० विधायक बबीना श्री राजीव सिंह पारीछा, मा० विधायक गरौठा श्री जवाहर लाल राजपूत, मा० सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल, मा० विधायक प्रतिनिधि विधान परिषद श्री आर०पी० निरंजन, जिला विकास अधिकारी एवं उपायुक्त श्रम एवं रोजगार उपस्थित रहे।
उपस्थित हुये समस्त जन प्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों का श्री शिवराम सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात् वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु समस्त विकासखण्डो से 64 युवक एवं 67 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री (फुटवाल, बॉलीवाल, स्किपिंग रोप, चेस्ट एक्सपेंडर, वॉलीवॉल नेट, एयर पम्प) का वितरण किया गया।
        मा० विधायक श्री राजीव सिंह पारीछा एवं श्री जवाहर लाल राजपूत द्वारा समस्त मंगल दलों को प्रोत्साहित किया गया एवं आश्वासन दिया गया कि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने हेतु ग्रामीण अंचलों में युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल मैदानों को विकसित करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।
     इस अवसर पर युवक मंगल दल अध्यक्ष, श्री अमित साहू, श्री संजीव कुशवाहा एवं श्री ओमकार सिंह द्वारा जनप्रतिनिधियों के समक्ष मंगल दलों की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।
        कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत सिंह जादौन, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी, बडागांव द्वारा किया गया है। इस अवसर श्री सुरेश कुमार पटेल, श्री विशाल कुशवाहा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी, सुश्री प्रतिभा भारती कनिष्ठ सहायक एवं श्री घनश्याम सिंह त्यागी उपस्थित रहे। अन्त में श्री शिवराम सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने  समस्त जनप्रतिनिधियों / अतिथियों एवं चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों का आभार व्यक्त किया।
Jhansidarshan.in