• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में रेल प्रशासन द्वारा 1 से 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ स्वतंत्रता का पर्व – स्वच्छता के साथ

ByNeeraj sahu

Aug 3, 2025
स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में रेल प्रशासन द्वारा 1 से 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
स्वतंत्रता का पर्व – स्वच्छता के साथ

झाँसी, 01 अगस्त 2025:
स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेल प्रशासन द्वारा दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि 15 अगस्त के दिन हर ओर स्वच्छता की झलक दिखाई दे, जिससे राष्ट्र के गौरवपूर्ण पर्व को स्वच्छ वातावरण में मनाया जा सके।

इस क्रम में आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को अभियान की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा स्वच्छता शपथ के माध्यम से की गई। मंडल कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं उन्होंने स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाने की शपथ ली।

कार्यक्रम को प्रभावशाली एवं जनजागरूकता युक्त बनाने हेतु मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों जैसे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, ललितपुर, उरई, दतिया, डबरा, बाँदा, चित्रकूट आदि स्टेशनों पर  विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत  स्काउट रैली का संचालन किया जायेगा, जिसमें स्काउट-गाइड्स ने स्टेशन परिसरों में स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा । साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने और रेलवे परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया जा रहा है ।

यह अभियान पूरे मंडल में 15 अगस्त तक विविध गतिविधियों के साथ सुचारू रूप से चलता रहेगा, जिसमें स्टेशन परिसरों की सफाई, जन जागरूकता, पोस्टर-प्रदर्शनियां, स्वच्छता संदेश यात्रा आदि शामिल रहेंगी।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि देश सही मायने में तब आजाद होगा जब देश स्वच्छ होगा। उन्होंने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी प्रतिवर्ष 100 घंटे का श्रमदान स्वच्छता के लिए करें। इसके साथ ही 100 अन्य लोगों को भी यह शपथ दिलाएं।

रेल प्रशासन सभी रेल यात्रियों एवं रेलवे उपयोगकर्ताओं से अपील करता है कि वे रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में गंदगी न फैलाएं, तथा यदि कोई ऐसा करता है तो उसे भी स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित करें। हम सब मिलकर ही “स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत” के संकल्प को साकार कर सकते हैं।

शपथ समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक, इंफ्रा श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री नंदीश शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल अभियंता सिग्नल एवं टेलीकॉम श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

(2)
गाडी संख्या (14309/10 एवं 14317/18) योगनगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाई नगर उज्जैनी एक्सप्रेस   के बानमोर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की ग्वालियर-मुरैना क्षेत्र की जनता को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जनता की मांग पर *गाडी संख्या (14309/10 एवं 14317/18) योगनगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाई नगर उज्जैनी एक्सप्रेस का बानमोर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दिनांक : 06.08.2025 से प्रारंभ होने जा रहा है I
यह ठहराव ग्वालियर-मुरैना क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे क्षेत्र की जनता अब ऋषिकेश, हरिद्वार, रूडकी,  मेरठ, गाज़ियाबाद से लेकर उज्जैन जैसे प्रमुख स्थलों तक सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी। यह पहल क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति है। अतः इसका ठहराव माननीय सांसद मुरैना श्री शिवमंगल सिंह तोमर के द्वारा किया जाना है I
• पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन: बेहतर रेल कनेक्टिविटी के माध्यम से देश-विदेश के पर्यटक ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
• शैक्षणिक और चिकित्सीय सुविधा तक पहुँच आसान: छात्रों और मरीजों को अब बड़े शहरों की संस्थाओं और अस्पतालों तक सरलता से यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी।
• औद्योगिक, व्यापारिक व शैक्षिक विकास: स्थानीय व्यापार, होटल उद्योग, हस्तशिल्प उद्योग आदि को इससे प्रोत्साहन मिलेगा जिससे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
गाड़ी संख्या 14310 योगनगरी ऋषिकेश -लक्ष्मीबाई नगर उज्जैनी एक्सप्रेस का बानमोर स्टेशन पर दिनांक 06.08.25 से ठहराव समय 18:14-18.16 बजे होगा I
गाड़ी संख्या 14309 लक्ष्मीबाई नगर- योगनगरी ऋषिकेश  उज्जैनी एक्सप्रेस का बानमोर स्टेशन पर दिनांक 07.08.25 से ठहराव समय 03.25-03.27 बजे होगा I
गाड़ी संख्या 14317 लक्ष्मीबाई नगर- योगनगरी ऋषिकेश  उज्जैनी एक्सप्रेस का बानमोर स्टेशन पर दिनांक 10.08.25 से ठहराव समय 03.25-03.27 बजे होगा I
गाड़ी संख्या 14318 योगनगरी ऋषिकेश -लक्ष्मीबाई नगर उज्जैनी एक्सप्रेस का बानमोर स्टेशन पर दिनांक 08.08.25 से ठहराव समय 18:14-18.16 बजे होगा I
उक्त गाडी के बानमोर स्टेशन पर ठहराव के कारण  मुरैना स्टेशन पर इसके ठहराव समय में संशोधन किया गया है, जिसका विवरण निम्न है :
-गाड़ी संख्या 14309/14317 लक्ष्मीबाई नगर- योगनगरी ऋषिकेश  उज्जैनी एक्सप्रेस का मुरैना स्टेशन पर दिनांक 06.08.25 से संशोधित ठहराव समय 03.43-03.45 बजे होगा I
-गाड़ी संख्या 14310/14318 योगनगरी ऋषिकेश  – लक्ष्मीबाई नगरउज्जैनी एक्सप्रेस का मुरैना स्टेशन पर दिनांक 06.08.25 से संशोधित ठहराव समय 17.56-17.58 बजे होगा तथा धोलपुर स्टेशन पर दिनांक 06.08.25 से संशोधित ठहराव समय 17.23-17.25  बजे होगा I
(3)
रेलवे द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कानपुर – लखनऊ खंड के जैतीपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दृष्टिगत विभिन्न रेलगाड़ियों को निरस्त, रेगुलेट, रिशेड्यूल अथवा स्टॉपेज में परिवर्तन किया जा रहा है। यह कार्य 04.08.2025 तक किया जाएगा।

उक्त कार्य के दौरान झांसी मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त, रेगुलेट, रिशेड्यूल अथवा स्टॉपेज में परिवर्तन किया जा रहा है।

शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेन
1. गाड़ी संख्या 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – लखनऊ पैसेंजर 04.08.2025 तक गोविंदपुरी तक ही जाएगी।

2. गाड़ी संख्या 51814 लखनऊ – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर 04.08.2025 तक गोविंदपुरी तक ही जाएगी।

रेगुलेट की गई ट्रेन
1. गाड़ी संख्या 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी 03.08.2025 तथा 04.08.2025 तक 90 मिनट के लिए झांसी मंडल में रेगुलेट की जाएगी।

2. गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम – बरौनी एक्सप्रेस 01.08.2025 को 210 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।

3. गाड़ी संख्या 12594 भोपाल – लखनऊ एक्सप्रेस 03.08.2025 को 210 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।

Jhansidarshan.in