• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उप कृषि निदेशक ने सूचित किया है कि दिनांक 02 अगस्त, 2025 को प्रातः 10 बजे

ByNeeraj sahu

Jul 31, 2025

पी०एम० किसान उत्सव दिवस” का आयोजन 02 अगस्त को*

*वर्चुअल रूप से https://pmindlawebcast.nic.in लिंक पर किसान सम्मान समारोह का प्रसारण होगा*

*कार्यक्रम में प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक/राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कृषक करेंगे सहभागिता*

*पात्र लाभार्थियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड व अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र भी वितरित होंगे*
——————-

झांसी : उप कृषि निदेशक ने सूचित किया है कि दिनांक 02 अगस्त, 2025 को प्रातः 10 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी किये जाने का कार्यकम “पी०एम० किसान उत्सव दिवस” का आयोजन जनपद/विकास खण्ड/ग्राम पंचायत स्तर पर कराया जाना है, जिसमें वर्चुअल रूप से https://pmindlawebcast.nic.in लिंक पर किसान सम्मान समारोह का प्रसारण होगा।
उप कृषि निदेशक ने यह भी अवगत कराया है कि सभी विकास खण्ड कार्यालयों /राजकीय कृषि बीज भण्डारों, ग्राम पंचायत पर कार्यक्रम के प्रसारण की समुचित व्यवस्था कराते हुये किसानों को ससमय आमंत्रित करेंगे। विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी के रुप में सम्बन्धित बीज भण्डार के प्रभारी, राजकीय कृषि बीज भण्डर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल के रूप में सम्बन्धित न्याय पंचायत प्रभारी/क्षेत्र प्रभारी को नियुक्त किया गया है। समस्त प्रभारी प्रतिभाग करने वाले जनप्रतिनिधियों का विवरण कार्यालय में उपलब्ध करा दें। ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सम्मान समारोह स्थानीय कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा आयोजित होगा जिसमें ग्राम प्रधान, प्रगतिशील कृषक, ड्रोन सखी/कृषि सखी / पशु सखी तथा सम्मानित कृषकगण औसतन 50 लोग सम्मिलित होगें। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक/राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कृषक की सहभागिता करायी जायेगी तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण व अन्य योजनाओं में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण भी मा० जनप्रतिनिधियों से करायें ।
——————–
मण्डलीय सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।

Jhansidarshan.in