• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*क्षेत्र एवं कस्बा के पत्रकारों ने कई वर्षों से एक ही तहसील में जमे लेखपाल जितेंद्र यादव के खिलाफ खोला मोर्चा*

ByNeeraj sahu

Jul 15, 2025

*क्षेत्र एवं कस्बा के पत्रकारों ने कई वर्षों से एक ही तहसील में जमे लेखपाल जितेंद्र यादव के खिलाफ खोला मोर्चा उपजिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार को सौंपा ज्ञापन*

 

गरौठा झांसी।। आपको बता दें कि पत्रकार राघवेंद्र सिंह की तहसील गरौठा अंतर्गत मौजा गोहना में कृषि भूमि है जिस पर वह कृषि कार्य करते हैं। एक खेत पर उनका गोहना के ही कुछ किसानों से विवाद चल रहा है राघवेंद्र सिंह का आरोप है कि जब भी अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत करते हैं तो अधिकारी मौके पर लेखपाल को भेजते हैं लेखपाल द्वारा मौके की सही रिपोर्ट नहीं लगाई जाती है राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पहले तत्कालीन लेखपाल जितेंद्र यादव द्वारा सही रिपोर्ट नहीं दी गई अब वर्तमान में लेखपाल द्वारा सही रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। लेखपालों द्वारा पत्रकार को लगातार परेशान किया जा रहा है इस वजह से पत्रकार काफी तनाव से गुजर रहा है इस संबंध में आज संयुक्त मीडिया मीडिया क्लब पत्रकार एसोसिएशन एवं ग्रामीण पत्रकार संगठन के पत्रकारों एवं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कमलेश लंबरदार ने उप जिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार को इस समस्या से अवगत कराते हुए लेखपालों द्वारा की जा रही मन मर्जी की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करते हुए जिस लेखपाल जितेंद्र यादव से किसान सबसे ज्यादा परेशान है उसका गरौठा तहसील से स्थानांतरण कराए जाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी को कुछ और किसानों ने भी लेखपालों से परेशान अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए ज्ञापन में पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि 5 दिन के अंदर निष्पक्ष जांच नहीं हुई और पत्रकार को न्याय नहीं मिला तथा कई वर्षों से जमें दबंग एवं गरौठा तहसील में राजनीति कर रहे लेखपाल जितेंद्र यादव का स्थानांतरण नहीं हुआ तो गरौठा तहसील के सभी पत्रकार संघ के पत्रकार अनिश्चितकालीन अनशन करने के लिए बाध्य होंगे उपजिलाधिकारी ने निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।।

इस मौके पर पत्रकार रामपाल सिंह यदुवंशी, शशिकांत तिवारी , राघवेंद्र सिंह, राजकुमार मिश्रा, विमल तिवारी, सुनील तिवारी, धर्मजीत यादव, सलीम मंसूरी, राजेंद्र बुंदेला, ठाकुर अरविंद सिंह,राजकुमार तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, देवेंद्र गौतम,दीपक यादव, महेंद्र रैकवार, शैलेंद्र यादव,संजय रिछारिया , चंद्रशेखर राजपूत, प्रमोद गुप्ता, वीरेंद्र सिंह यादव, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट कृष्ण कुमार 

Jhansidarshan.in